नाबालिक किशोरी को भगाकर ले गया पुणे, बनाया जिस्मानी संबंध,…- भारत संपर्क
नाबालिक किशोरी को भगाने के अपराध में गंभीर आरोप के तहत एक और युवक कानून के शिकंजे में फंसा है । जिले में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा, जब इस तरह के मामले सामने ना आते हो । हमेशा की तरह बिना विचारे प्रेम प्रसंग के मामले में युवक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया। बिल्हा थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी अचानक गायब हो गई। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई ।जांच के दौरान पता चला कि उसकी दोस्ती लक्ष्णपुर मुंगेली के पप्पू उर्फ अमित जांगड़े के साथ थी। अमित नाबालिक को शादी के सब्जबाग दिखाकर अपने साथ भगा कर पुणे ले गया,जहां अमित जांगड़े नाबालिक को रेलवे स्टेशन में बेसहारा छोड़कर भाग गया। किसी तरह किशोरी ने अनजान व्यक्ति के मोबाइल से अपने परिजनों को फोन लगाया। फिर पुलिस उसे लेकर बिल्हा पहुंची। पूछताछ में पता चला कि अमित जांगड़े ने नाबालिक के का शारीरिक शोषण किया था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि नाबालिक को भगाने के बाद उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश में आरोपी उसे छोड़कर भाग गया था।
छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार कर लिया है। मामला करीब 2 महीने पहले का है। 11 दिसंबर तड़के पीपरतराई कोटा में रहने वाले अनिल महिलांगे ने मौका पाकर महिला के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई। इधर मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अनिल महिलांगे को गिरफ्तार किया।
error: Content is protected !!