एक मां ऐसी भी! अपने मरे हुए बच्चे को खुद दफनाया, VIDEO देख रो पड़े लोग | Mother dog…


इमोशनल कर देगा कुत्ते का ये वीडियो (फोटो: Twitter/@Gulzar_sahab)
इस धरती पर मां को भगवान का रूप माना गया है. अपने बच्चों के लिए जो काम एक मां कर सकती है, वो कोई और नहीं कर सकता. इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ मां ही प्यार कर सकती है. वो उनके लिए हर खतरा भी उठाने को तैयार रहती है. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर वो अपनी जान की भी बाजी लगा देती है और बच्चों को मुसीबत से निकाल लेती है. ऐसा सिर्फ इंसानों में ही नहीं होता बल्कि जानवरों में भी होता है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर मां के सामने ही उसके बच्चे की मौत हो जाए तो उसे कितना दुख होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों की आंखें भर आई हैं.
दरअसल, यह वीडियो एक कुतिया और उसके बच्चे से जुड़ा है, जो मर चुका है और कुतिया भारी मन से उसे खुद ही मिट्टी से दफनाने की कोशिश कर रही थी. ये नजारा दिल को कचोट देने वाला था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुतिया ने कैसे अपने मरे हुए बच्चे को मुंह में दबाया हुआ है और अपने पैरों से मिट्टी खोद रही है, ताकि वो उसे उसमें दफना सके. शुरुआत में तो ये नजारा देख कर आपको समझ नहीं आएगा कि वो कर क्या रही है, लेकिन बाद में जब वो गड्ढा खोद लेती है और उसके अंदर अपने बच्चे को रखकर मिट्टी भर देती है, तब समझ में आता है कि वो कर क्या रही थी. आप शायद ही ये समझ पाएंगे कि ऐसा करते समय उसके दिल पर क्या बीत रही होगी.
ये भी पढ़ें
देखिए ये इमोशनल वीडियो
एक माँ को सबसे ज्यादा दर्द इसी वक्त ही होता है
चाहे वह इंसान हो या जानवर 😭💔 pic.twitter.com/SLyvXf3l28— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) May 11, 2024
आंखों में आंसू ला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक मां को सबसे ज्यादा दर्द इसी वक्त ही होता है, चाहे वह इंसान हो या जानवर’. महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 28 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘भावनाओं का एक अपना ही स्थान है’, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कुतिया के बच्चे के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जबकि कुतिया को अपने बच्चे को दफनाते देखने के बाद कुछ यूजर्स की आंखों में आंसू भी आ गए.