स्कूल बस में नर्सरी की छात्रा को आया हार्ट अटैक, घर लौट रही थी बच्ची… हुई… – भारत संपर्क

0
स्कूल बस में नर्सरी की छात्रा को आया हार्ट अटैक, घर लौट रही थी बच्ची… हुई… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची की स्कूल से लौटते समय स्कूल बस में मौत हो गई. घटना अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतक बच्ची की पहचान नित्या शर्मा के रूप में की गई है. रहरा थाना क्षेत्र के हैदलपुर गांव के रहने वाले देवदत्त शर्मा की बेटी नित्या शर्मा पांच साल की थी.
नित्या रहरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती थी.परिवार वालों ने बिना किसी कार्रवाई के नित्या का अंतिम संस्कार कर दिया. रोजाना की तरह ही नित्या सोमवार को भी स्कूल गई थी. दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में अपने गांव जाने के लिए बैठ गई. रास्ते में उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. उसे सांस लेने में परेशान होने लगी.

ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई मौत
नित्या के साथ में बैठे बच्चों को कुछ समझ आता, इससे पहले ही नित्या ने बस में दम तोड़ दिया. नित्या की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद नित्या को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता के अनुसार, डॉक्टरों ने जांच के ऑक्सीजन लेवल कम होने से नित्या की मौत होने की बात बताई.
दो बहनों में छोटी थी मृतक बच्ची
नित्या दो बहनों में छोटी थी. वहीं डॉक्टरों ने भी बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने से नित्या की मौत हुई. रहरा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के हार्ट अटैक का कोई मामला यहां दर्ज नहीं हुआ है. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें:Lucknow 6 Lane Flyover: लखनऊ में सिंगल पिल्लर पर 6-लेन वाला फ्लाईओवर, अयोध्या से गोरखपुर तक लोगों को होगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Sharma ICC rankings Record: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में भी … – भारत संपर्क| स्कूल बस में नर्सरी की छात्रा को आया हार्ट अटैक, घर लौट रही थी बच्ची… हुई… – भारत संपर्क| तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ…| *खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …