घर में खुदाई के दौरान निकला सांप, मचा हडक़ंप- भारत संपर्क

0

घर में खुदाई के दौरान निकला सांप, मचा हडक़ंप

कोरबा। रिसदी बस्ती के एक घर में खुदाई के दौरान फावड़ा चलाते समय एक सांप निकला। सांप को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक ने सांप मिलने की सूचना स्नेक कैचर को दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मकान मालिक राजेश यादव ने बताया कि घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है जहां मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक खुदाई करते समय एक नाग सांप निकल गया जिसे देख सभी घबरा गए। मकान मालिक ने बताया कि सांप कभी बिल में घुस जाता तो कभी निकल कर बाहर आ जाता था। सांप को देख सब डरे-सहमे हुए थे। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम का मिजाज बदलने के कारण सांप निकालने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसे सीजन में सांप काफी खतरनाक रहते हैं। जिसके काटने से मौत भी हो जाती है। नाग सांप काफी खतरनाक था, जिस समय रहते रेस्क्यू किया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।इस दौरान शहर के साथ गावों में भी वन्य जीव जन्तु संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखने को मिला। दरअसल, सांप के रेस्क्यू के बाद एक महिला ने कहा ‘सांप दिखी ता झन मारिहा, जितेंद्र भैया ला फोन करिहा’ यह बतलाता हैं कि लोगों में जागरूकता आई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क