बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क

0
बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क

लखनऊ के गु़डंबा थाना क्षेत्र में हुए भयानक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक शख्स ने बताया कि अचानक से बहुत तेज धमाका हुआ. मैं जब तक कुछ समझ पाता तब तक मेरी पत्नी ने मुझे बाहर निकाला. धमाका इतना तेज था कि मुझे लगा जैसे बादल फट गया हो. ऐसा लगा जैसे मेरे घर की छत मेरे ऊपर गिर गई हो. शख्स ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ उसमें कितने लोग रहते थे, ये लोग कब से पटाखा बनाने का काम कर रहे थे. हमें इसकी जानकारी नहीं है. मेरे हाथ-पैर और सिर में चोट आई है. घर की दिवारों में दरारें आई हैं.
गुडंबा थाना क्षेत्र के भयानक विस्फोट हुआ घर के अन्दर अवैध पटाखा फैक्टरी चल रही थी. विस्फोट की वजह से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. पटाखा बनाने वाले बारूद से विस्फोट हुआ था. पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि ऐसे लगा जैसे बादल फट गया हो. हादसे के बाद लोग डरे-सहमे हैं. वहीं पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल पर कई अधिकारी मौजूद
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम लखनऊ व ज्वाइंट सीपी लखनऊ मौके पर मौजूद हैं. विस्फोट की वजह से आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व बम स्क्वाड टीमें मौजूद हैं. विस्फोट की वजह से आसपास में डर का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, इस मकान में कई सालों से पटाखा फैक्टरी चल रही थी. मृतक आलम के भाई मुन्ना के नाम पर लाइसेंस था जो अब मुन्ना के बेटे के नाम पर ,है जिसको रिनिवल के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है.
हादसे के बाद दहशत में लोग
विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. फैक्ट्री के मालिक आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है. बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है. लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दिवारों में दरारें आ गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teacher’s Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही…| दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क| Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…| ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण,…- भारत संपर्क| बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क