अभिमन मेमोरियल एजुकेशन में शानदार गरबा का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
अभिमन मेमोरियल एजुकेशन में शानदार गरबा का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़।  शहर के कुसमुरा स्थित अभिमन मेमोरियल एजुकेशन संस्था के प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर शानदार गरबा का आयोजन विगत दिवस किया गया। संस्था के संचालक अरुण कातोरे व प्रिसिंपल अनुषा कातोरे ने सर्वप्रथम माता भवानी की वैदिक परम्परा अनुसार विधि – विधान से पूजा अर्चना की। इसके पश्चात राइजिंग किड्स प्राइमरी स्कूल के छात्र – छात्राओं ने मां दुर्गा के नव रुप और उनकी महत्ता को नाटकीय रुप में शानदार प्रस्तुति दी। तथा माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक एवं संस्था द्वारा संचालित अभिमन डी एड कॉलेज कुसमुरा के छात्र – छात्राओं एवं विद्यालय व महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्यों द्वारा मां भारती की आराधना पूजा कर गरबा का शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनभावन प्रस्तुति दी। व पारंपरिक वेशभूषा में सज कर गरबा कलश की स्थापना कर गरबा पंडाल में खूबसूरत प्रस्तुति दीं। जिसमें ग्रामीण स्तर से उपस्थित अन्य मातृ शक्तियों ने भी गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दीं। वहीं गरबा पारंपरिक गरबा वेशभूषा में नृत्य करने पर पुरस्कार भी दिए गए। वहीं कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका भारती जी ने कहा कि अभिमन में मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल व महाविद्यालय के संचालक अरुण कातोरे व प्रिसिंपल श्रीमती अनुषा कातोरे के मार्गदर्शन में हर कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से किया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने में स्कूल व कॉलेज के समस्त स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

पंचायत सचिव हुआ निलंबित, जानिए आखिर क्या है मामला
11 को अग्रोहा धाम में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का भव्य गरबा आयोजन, रॉयल गरबा में बॉलीवुड के कलाकार करेंगे शिरकत
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क