एक बेटी की मां को प्यार के झांसे में लेकर युवक करता रहा…- भारत संपर्क

कपिल नगर, सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली तलाकशुदा महिला का साल 2023 में कंपनी गार्डन में घूमने के दौरान देवनगर घुरु सकरी निवासी अभिषेक डहरिया से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान दोस्ती में बदल गई और दोनों आपस में नंबर एक्सचेंज कर बातचीत करने लगे । बताते हैं कि इस दौरान अभिषेक डेहरिया ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह उससे न सिर्फ विवाह करेगा बल्कि उसकी पुत्री को भी अपनाएगा। इसके बाद अभिषेक डेहरिया एक दिन महिला के कपिल नगर सरकंडा स्थित घर पहुंच गया और नाजुक क्षणों में उसने शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद तो दोनों के बीच इस तरह के संबंध लगातार बनते रहे। लेकिन फिर महिला ने जब अभिषेक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया और फिर उसने बातचीत करना भी बंद कर दिया।
कहते हैं इस बीच 18 जुलाई को अभिषेक डहरिया ने इसी महिला को यदुनंदन नगर तिफरा बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इसके ही अगले दिन वह एक बार फिर महिला के कपिल नगर स्थित घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद महिला के सब्र का बांध टूट पड़ा और उसने सरकंडा थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कुछ ही घंटे में बलात्कार के आरोप में अभिषेक डहरिया को गिरफ्तार कर लिया।
error: Content is protected !!