Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में और सताएगी गर्मी, यूपी-महाराष्ट्र में बारिश,…

0
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में और सताएगी गर्मी, यूपी-महाराष्ट्र में बारिश,…
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में और सताएगी गर्मी, यूपी-महाराष्ट्र में बारिश, हिमाचल का भी बदला मौसम

आज का मौसम.

28 September Weather News: पहले तेज बारिश और अब फिर से एक बार तपती गर्मी सताने लगी है. उत्तर भारत के चाहे वो मैदानी इलाके हों या फिर पहाड़ी क्षेत्र, गर्मी से इस वक्त हर कोई परेशान है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ समय और तक गर्मी सताएगी. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, मौसम गर्मी और उमस भरा है. मगर मध्य भारत में मौसम का मिजाज कुछ और ही है. महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश अभी भी लोगों को सता रही है.

दिल्ली-NCR की बात करें तो पूरा सप्ताह गर्मी रहने के बाद शनिवार को यहां थोड़ी सी तपिश से राहत जरूर मिली है. आज की बात करें तो यहां तो मौसम मिला जुला रहेगा. आसमान में बादल रहेंगे, मगर तपिश भी रहेगी. दिल्ली-NCR में आज मौसम 28 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. रात को तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन बारिश की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है. कुल मिलाकर दिल्ली वालों को अभी गर्मी झेलनी होगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो रविवार को यहां कई जिलों में छिटपुट बादलों के आवाजाही के बीच हल्के से मध्यम बारिश के साथ बिजली की गरज चमक भी सुनाई देगी. झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में आकाशीय बिजली अपना कहर दिखा सकती है. वहीं इन जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलरामपुर के आसमान में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. सोमवार (29 सितंबर) से दूसरे अन्य जिलों में भी काले बादलों का परेड नजर आएगा.

रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य रहने वाला है.यहां अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. 30 सितंबर से लखनऊ में बारिश की संभावना है. जिससे यहां मौसम सुहावना होगा. वहीं आज अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, कानपुर और बाराबंकी में भी धूप खिली रहेगी.इस दौरान इन जिलों में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास होगा. इसके अलावा बात नोएडा की करें तो आज वहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
राजस्थान से मॉनसून की विदाई

राजस्थान का मौसम

उधर, दक्षिण पश्चिम मानसून की राजस्थान से विदाई हो गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी भागों से मॉनसून 26 सितंबर को विदा हो चुका है. 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

बिहार का मौसम

बिहार की बात करें तो आईएमडी के अनुसार, अब यहां बारिश 2 अक्टूबर से हो सकती है. हालांकि इस दौरान छिटपुट वर्षा कहीं-कहीं दिख सकती है. आज यानी रविवार को बिहार का मौसम शुष्क ही रहेगा. आईएमडी की मानें तो पटना, गयाजी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित शेष जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. इन जिलों में बारिश नहीं होगी. तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. उमस की वजह से पसीने छूटते रहेंगे. हालांकि, धूप ने नमी मिल सकती है.

हिमाचल का मौसम

पहाड़ी इलाके भी इस वक्त गर्मी की चपेट में हैं. हिमाचल प्रदेश में 3 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा और आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन आगामी 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 2 डिग्री सैल्सियस बढ़ने की संभावनाएं हैं. कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, शिमला, सोलन और ऊना में फिलहाल लोग तेज गर्मी की मार झेल रहे हैं.

उत्तराखंड का मौसम

वहीं आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तराखंड का शुष्क मौसम मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को परेशान करने वाला है. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं बादल छाए रहे सकते हैं, जबकि कहीं हल्की बौछारें देखी जा सकती हैं. रविवार को राज्य के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. चमोली, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश औऱ गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं आज देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. देहरादून का अधिकतम तापमाम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र और अन्य राज्यों का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 29 सितंबर तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पालघर जिले के लिए 28 और 29 सितंबर को रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जिले में अतिवृष्टि की संभावना जताई गई है. चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने मुबंई में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार को मुबंई में बारिश की भारी चेतावनी दी गई. इसको लेकर बीएमसी ने रविवार यानी 28 सितंबर को बेवजह लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील. बीएमसी ने कहा कि जरूरी हो तब ही घर से निकलें. 28 सितंबर के अलावा 29 सितंबर को भी कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गजब की जुगलबंदी…’नदिया के पार’ का गाना गाकर जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल| मस्जिदें नमाज के लिए हैं, हिंसा के लिए नहीं… बवाल पर कांग्रेस सांसद इमरान… – भारत संपर्क| Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में और सताएगी गर्मी, यूपी-महाराष्ट्र में बारिश,…| उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले में एक्शन, यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में…| Vaibhav Suryavanshi in Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में वैभव सूर्य… – भारत संपर्क