‘सितारे जमीन पर’ का HIT होना लगभग तय, फिल्म एक्जीबिटर्स की डिमांड पर आमिर खान ने… – भारत संपर्क
 
                 
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. 20 जून को उनकी ये पिक्चर थिएटर में दस्तक देने जा रही है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आमिर की ये फिल्म भारत में 1000-1500 स्क्रीन पर रिलीज होगी. इस खबर के साथ एक सवाल भी उठा था कि जहां एक तरफ आज के समय में मेकर्स अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करना चाहते हैं, ऐसे में आमिर इतने कम स्क्रीन पर अपनी फिल्म क्यों ला रहे हैं? क्या इतने कम स्क्रीन के साथ वो अपनी इस फिल्म को हिट करा पाएंगे? हालांकि, अब आमिर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद इस फिल्म का हिट होना लगभग तय है.
खबर है कि आमिर की ये फिल्म अब 1500 नहीं बल्कि 3000-3500 स्क्रीन पर रिलीज होगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और नन-नेशनल मल्टीप्लेक्स के ओनर्स ने आमिर से मुलाकात की और अपने थिएटर्स में उनकी फिल्म को दिखाने की इच्छा जाहिर की. एक्जीबिटर्स को ऐसा लगता है कि आमिर खान की पॉपुलैरिटी और फिल्म की मजबूत कहानी भारी संख्या में ऑडियंस को थिएटर्स तक लाएगी.
इस वजह से भी एक्जीबिटर्स से मिल रहा आमिर को सपोर्ट
एक्जीबिटर्स आमिर का इसलिए भी सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि आमिर ने अपनी इस फिल्म को सिर्फ थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है. उनकी ये पिक्चर ओटीटी पर नहीं आएगी. अब आमिर और उनकी टीम ने इस फिल्म को देशभर में 3 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर लाने का फैसला किया है. स्क्रीन ज्यादा होने की वजह से फिल्म के हिट होने का रास्ता आसान हो जाएगा. अगर फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आती है, ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिव्यू मिलते हैं, किसी तरह की कोई कंट्रोवर्सी नहीं होती है, तो फिल्म का हिट होना तय है.
तीन साल के बाद कमबैक कर रहे हैं आमिर
आमिर लगभग तीन साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. वो साल 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से पर्दे से दूर थे. ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में ‘सितारे जमीन पर’ का हिट होना आमिर के लिए काफी जरूरी है. इस फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है. आमिर के साथ इसमें जेनेलिया देशमुख भी नजर आने वाली हैं.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        