Aamir khan: जिनके सबसे बड़े फैन हैं आमिर खान, कभी उनकी ही एक्टिंग पर उठा दिए थे… – भारत संपर्क

Aamir Khan On Amitabh Bachchan: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान का शुरू से ही लगाव फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रहा है. वो कभी अपने चाचा और दिवंगत फिल्म निर्देशक नासिर हुसैन को असिस्टर करते थे. यहीं से उन्होंने फिल्मों की बारीकियां सीखी और फिर बतौर एक्टर काम किया. आमिर खान एक्टिंग के मामले में शुरू से ही ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन से प्रभावित रहे हैं. हालांकि एक बार उन्होंने बिग बी की एक्टिंग पर सवाल भी उठा दिए थे.
अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. फैंस के साथ ही बॉलीवुड के बड़े से बड़े दिग्गज भी बिग बी के काम के मुरीद रहे हैं. आमिर भी खुद को बिग बी का सबसे बड़ा फैन कहते हैं और वो बता चुके हैं कि वो बिग बी की फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं. लेकिन साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ में आमिर खान को अमिताभ का काम पसंद नहीं आया था.
आमिर ने अमिताभ की एक्टिंग पर उठाए सवाल
ब्लैक 20 साल पहले 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली ने इसका डायरेक्शन कोया था. इसमें अमिताभ के साथ उनकी उम्र में 36 साल छोटी रानी मुखर्जी ने काम किया था. दोनों के बीच पिक्चर में एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. आमिर ने भी इस फिल्म का लुत्फ उठाया था. हालांकि फिल्म देखने के बाद उन्होंने अमिताभ के किरदार को लेकर कहा था कि बिग बी की भूमिका उनके सिर के ऊपर से निकल गई.
‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में साथ किया था काम
आमिर के उस बयान के बाद खबरें आई थीं कि उनके और अमिताभ के बीच अनबन हो गई थी. हालांकि समय के साथ ये चीजें पीछे छूटती गई. दोनों दिग्गजों ने कई सालों के बाद साल 2018 की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में स्क्रीन भी शेयर किया था. ये पहला मौका था जब अमिताभ और आमिर किसी फिल्म में साथ नजर आए थे. हालांकि पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 300 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म भारत में अपने बजट का आधा ही कमा पाई थी. इसका हिस्सा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसी एक्ट्रेसेस भी थीं.