थप्पड़ जड़ा, दांत से हाथ काटा, आमिर खान के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता ने ऐसा क्यों… – भारत संपर्क

0
थप्पड़ जड़ा, दांत से हाथ काटा, आमिर खान के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता ने ऐसा क्यों… – भारत संपर्क
थप्पड़ जड़ा, दांत से हाथ काटा, आमिर खान के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता ने ऐसा क्यों किया?

आमिर खान संग रीना दत्ता

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्म का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो इनदिनों खूब चर्चा में है. कपिल ने इस शो से धमाकेदार वापसी कर ली है. उनके इस शो के 5 एपिसोड्स आ चुके हैं. पांचवे एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने शिरकत की. कपिल शर्मा के 11 साल के करियर में पहली बार आमिर खान उनके साथ जुड़े. उन्होंने इस दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें की. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे जुनैद के जन्म के समय रीना ने आमिर को एक थप्पड़ जड़ दिया था.

आमिर खान ने किस्सा शेयर करते हुए कहा- रीना उस समय प्रेग्नेंट थीं और काफी पेन में थीं. डिलिवरी का टाइम था और हम सभी हॉस्पिटल में थे. उन्हें काफी दर्द हो रहा था. मैंने कुछ ब्रीथिंग एक्सरसाइजेज की प्रेक्टिस की. जब उसका दर्द असहनीय हो गया उस दौरान मैंने उसे संभालने की कोशिश की. लेकिन उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया. उसने मेरा हाथ काट दिया और बोला- स्टॉप दिस नॉनसेंस.

16 साल तक चला था रिश्ता

आमिर खान ने आगे बताया कि ये वो वक्त था जब उन्होंने इस दर्द को अपने सामने देखा. ये असहनीय दर्द था. एक्टर ने कहा कि उन्होंने पहली बार देखा कि एक बच्चे के जन्म के समय महिला को कैसा दर्द होता है. वो इस दर्द को सह नहीं सकती लेकिन कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं होता है. चहरे का भाव एकदम अचंभित कर देने वाला होता है. कभी भी उस दर्ज का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था. इस शादी से उन्हें जुनैद खान और आयरा खान नाम से दो बच्चे हैं. जुनैद तो अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …