25 साल पहले आई आमिर खान की इस HIT फिल्म का बनेगा सीक्वल? | Aamir khan starrer… – भारत संपर्क

0
25 साल पहले आई आमिर खान की इस HIT फिल्म का बनेगा सीक्वल? | Aamir khan starrer… – भारत संपर्क
25 साल पहले आई आमिर खान की इस HIT फिल्म का बनेगा सीक्वल?

आमिर खान की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल?Image Credit source: Social Media

आमिर खान इस वक्त अपनी दो बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. पहली- ‘सितारे जमीन पर’ और दूसरी- ‘लाहौर 1947’. जहां पहली फिल्म से वो कमबैक करने वाले हैं, तो वहीं दूसरी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बीते दिनों पता लगा था कि, भांजे इमरान खान जल्द आमिर खान की फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं. ‘हैप्पी पटेल’ एक सैटायरिकल स्पाई कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. वहीं ऐसा पता लगा है कि, उनका फिल्म में कैमियो भी होने वाला है. जहां इमरान खान फिल्म में जासूस बन सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर आमिर खान डॉन बनने वाले हैं.

आमिर खान हाल ही में ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश फैन्स को बताई. फिलहाल वो ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन जल्द ही ‘हैप्पी पटेल’ का शूट करेंगे, जो 2 दिन में पूरा हो जाएगा. अब 25 साल पहले आई उनकी फिल्म के सीक्वल पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

आमिर खान की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल?

साल 1999 में आमिर खान की ‘सरफरोश’ आई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को जॉन मैथ्यू मैथन ने डायरेक्ट किया था. वहीं, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि समेत कई सितारों ने काम किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं पिक्चर हिट रही थी. फिल्म को 25 साल पूरे होने पर डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन ने इसके सीक्वल को लेकर बहुत बड़ा हिंट दे दिया है.

ये भी पढ़ें

दरअसल डायरेक्टर हाल ही में आमिर खान से मिले हैं. उन्होंने बताया कि, आमिर फिल्म के दूसरे इंस्टॉलमेंट को लेकर काफी उत्सुक हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में वो बताते हैं कि, उन्हें फिल्म मेकिंग का प्रोसेस पसंद नहीं आ रहा था और उन्होंने कुछ फिल्में डायरेक्ट करने के बाद उन्हें बनाना बंद कर दिया. पर अब वह ‘सरफरोश 2’ के साथ वापसी करना चाहते हैं. फिल्म के 25 साल पूरे होने की वजह से बीते दिनों आमिर खान से मुलाकात की थी. इस दौरान वो कहते हैं कि, कलाकारों और क्रू के लिए कुछ खास स्क्रीनिंग करना चाहते हैं और साथ ही एक छोटी सी पार्टी भी रखेंगे.

‘सरफरोश 2’ को लेकर उन्होंने कहा कि, आमिर खान फिल्म की दूसरी किस्त के लिए उत्सुक हैं. मैं भी इसे बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं. लेकिन जब तक आपको इसे करने के ऑप्शन नहीं मिलते और अगर यह आपके लिए परफेक्ट नहीं है, तो दूसरे लोग आपकी फिल्म को कैसे एन्जॉय करेंगे. साथ ही ऐसी बहुत सी स्क्रिप्ट हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क