Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क


आमिर की कौन सी फिल्म बंद हुई?
Aamir Khan Superhero Film Shelved: आमिर खान जैसा कमबैक चाहते थे, ‘सितारे जमीन पर’ ने उनके लिए वो काम किया. फिल्म रिलीज हुई और हर तरफ काफी पसंद की गई. उस फिल्म पर एक्टर लंबे वक्त से काम कर रहे थे, जिसकी कहानी ने हर किसी को इम्प्रेस किया. हाल ही में वो रजनीकांत की ‘कुली’ में भी दिखे थे, जहां उनका कैमियो हुआ. पिक्चर में उनका रोल खास पसंद नहीं किया गया. पर फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. इस समय आमिर खान के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. कुछ पर काम किया जा रहा है, कुछ पर होना बाकी है. इसी बीच खबर आई कि आमिर की बड़ी पिक्चर बंद हो गई है.
आमिर खान की ‘लाहौर 1947’ का लगभग काम हो चुका है. जिसमें सनी देओल लीड रोल में हैं. पर फिल्म की रिलीज को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आ रहा है. फिल्म अटक गई है और कब आएगी कोई जानकारी नहीं. इसी बीच आमिर ने ‘महाभारत’ लाने का ऐलान किया था, पर अभी उसपर काम शुरू नहीं हुआ है. उससे पहले ही सुपरहीरो वाली फिल्म पर क्यों ताला लग गया?
आमिर की कौन सी फिल्म हुई बंद?
‘कुली’ से पहले ही जानकारी मिल गई थी आमिर खान के साथ लोकेश कनगराज एक फिल्म पर काम करेंगे. यह एक सुपरहीरो वाली पिक्चर होगी. खुद लोकेश कनगराज ने भी हिंट दिया था. जिसके चलते फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी है. जिससे पता लगा कि आमिर खान की यह फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई है. जिसने आमिर खान के फैन्स को निराश कर दिया है. बड़ा सवाल है कि आमिर के साथ सुपरहीरो फिल्म बनाने का फैसला क्यों बदला गया?
इसी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लोकेश कनगराज की ‘कुली’ को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. रजनीकांत की फिल्म से जैसी उम्मीद लगाई गई थी, मामला ठंडा रहा. अब आमिर की फिल्म को बंद करने के पीछे की यही वजह बताई जा रही है. दरअसल यह लोकेश कनगराज का ड्रीम प्रोजेक्ट था. जिसे पहले सूर्या के साथ बनाने की प्लानिंग हुई थी. पर बाद में कहा गया कि लोकेश कनगराज ने इसे आमिर के साथ लाने पर विचार किया है. हालांकि, सूर्या को छोड़ने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था. लेकिन मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
‘कुली’ ने कितनी कमाई की?
रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान की एकदम आखिर में एंट्री होती है. अपने दोस्त का बदला लेने पहुंचा ये विलेन खुद ही रजनीकांत से हाथ मिला लेता है. यह कहानी कहीं ने कहीं पार्ट 2 का हिंट देती दिखी. दुनियाभर से 513 करोड़ छापने वाली ये फिल्म भारत से 300 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. देखना होगा कि आमिर खान की सुपरहीरो वाली फिल्म का क्या होता है?