Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क


आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म
Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आम्रपाली दुबे का नाम भी शामिल है. आम्रपाली एक फिल्म के लिए लाखों रुपये फीस लेती हैं और फिल्मों में इनकी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है. आम्रपाली ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें सोशल मैसेज होता है या जिनमें महिलाओं के अधिकारों की बातें होती हैं. अब आम्रपाली नई फिल्म लेकर आ रही हैं और इसका नाम ‘साईकिल वाली दीदी’ है. फिल्म का पोस्टर भी एक्ट्रेस ने शयेर कर दिया है.
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत जल्द आप सबके बीच आ रही है, साईकिल वाली दीदी.’ इसके साथ आम्रपाली ने फिल्म से जुड़े लोगों की आईडी भी टैग की है, जिसमें इश्तियाक शेख बंटी, बीफोरयू और संदीप जुरनो जैसे नाम शामिल हैं.
फिल्म ‘साईकिल वाली दीदी’ के पोस्टर को देखकर आप समझ सकते हैं कि फिल्म किस टॉपिक पर बनी है. इसमें आम्रपाली ने सिंदूर लगाया हुआ है और साड़ी पहनी है, जिसमें वो पूरी तरह से सुहागिन लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस किसी स्कूल के बाहर साइकिल चलाती दिख रही हैं, साइकिल के बास्केट में स्कूल बैग भी रखा है. फिल्म ‘साईकिल वाली दीदी’ के डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी हैं और इसके प्रोड्यूसर्स संदीप सिंह और निलाभ तिवारी हैं.
आम्रपाली दुबे की शिक्षा पर बनी फिल्में?
फिल्म ‘साईकिल वाली दीदी’ लड़कियों की शिक्षा पर बनी है और इससे पहले भी आम्रपाली इसी टॉपिक पर कई फिल्में कर चुकी हैं. आम्रपाली दुबे ने ‘विद्या’, ‘कलेक्टर साहिबा’, ‘मिशन मैट्रिक’, ‘शिक्षा और प्रेम’, ‘अनपढ़ पतोहिया’, ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ और ‘कलेक्टर बहू’ जैसी फिल्में की हैं, जिनमें महिलाओं की शिक्षा को खूब महत्व दिया गया है. वैसे आम्रपाली 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (2014) से अपने फिल्मी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अब तक आम्रपाली ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिनमें उन्होंने खेसारी लाल, दिनेश लाल, अरविंद अकेला कल्लू, पवन सिंह जैसे सितारों के साथ काम किया है.