Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क

0
Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क
Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां, लेडी लव के लिए कही थी दिल की बात

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Abhishek Bachchan Praises Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में होती है. हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर बीते लंबे समय से अनबन की खबरें आती रही हैं. लेकिन, दोनों ने इन मुद्दों पर कुछ नहीं कहा और जब-जब उनके तलाक को लेकर अफवाहें उड़ी दोनों ने साथ आकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. कई मौकों पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. वहीं एक बार तो अभिषेक ने अपनी लेडी लव की खूबियां भी गिनाई थीं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों ने इन 18 सालों में हर कपल की तरह कई उतार चढ़ाव को फेस किया. लेकिन, दोनों एक दूसरे के साथ रहे और अब भी दोनों साथ में एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. इससे पहले दोनों ही किसी और के साथ रिश्ते में थे. अभिषेक ने ऐश्वर्या से पहले रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर को डेट किया था. वहीं ऐश्वर्या ने अभिषेक से पहले सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को डेट किया था.

सेट पर परवान चढ़ा अभिषेक-ऐश्वर्या का इश्क

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ काम करने के दौरान एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. अभिषेक ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते की शुरुआत फिल्म उमराव जान के वक्त हुई थी. अभिनेता ने कहा था, ”हम पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म उमराव जान के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद हमने शादी कर ली.”

अभिषेक ने गिनाई थीं ऐश्वर्या की खूबियां

अभिषेक ने इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की थी और उनके भीतर मौजूद खूबियों के बारे में भी बताया था. अभिषेक ने कहा था, ”मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो मुझसे तो प्यार करे ही, लेकिन मेरे परिवार के भी क्लोज रहे. उनकी इज्जत करे, उन्हें प्यार दे. ऐश्वर्या के अंदर ये खूबियां थीं.”

2007 में हुई थी शादी

ऐश्वर्या और अभिषेक ने डेटिंग के बाद जनवरी 2007 में सगाई की थी. वहीं अप्रैल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अब दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. आराध्या का जन्म नंबर 2011 में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…| नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क