Abhishek Sharma ICC rankings Record: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में भी … – भारत संपर्क

0
Abhishek Sharma ICC rankings Record: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में भी … – भारत संपर्क

ICC rankings: अभिषेक शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड (फोटो-पीटीआई)
ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है. वो नंबर 1 पोजिशन पर तो बरकरार हैं ही लेकिन ये खिलाड़ी अब रेटिंग प्वाइंट में 900 अंकों के पार पहुंच गया है. अभिषेक शर्मा भारत के महज तीसरे बल्लेबाज हैं दो 900 रेटिंग प्वाइंट के पार पहुंचे हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट में नंबर 1 सूर्यकुमार यादव रहे हैं जिनके रेटिंग प्वाइंट 912 तक रहे. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 909 रेटिंग प्वाइंट लाने में कामयाब रहे थे और अब अभिषेक के रेटिंग प्वाइंट 907 तक पहुंच गए हैं. एशिया कप में दो अच्छी पारियां उन्हें इस मामले में नंबर 1 तक पहुंचा सकती है.
अभिषेक शर्मा इस मामले में बने नंबर 1
अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक शर्मा अगर 13 रेटिंग प्वाइंट और बना लेते हैं तो वो क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट लाने वाले टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के डेविड मलान ने साल 2020 में टी20 इंटरनेशनल में 919 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए थे, अभिषेक 907 पर नाबाद हैं.

कमाल फॉर्म में हैं अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा एशिया कप में कमाल फॉर्म में हैं. ये खिलाड़ी रनों के मामले में, छक्के लगाने के मामले में और स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप पर चल रहा है. अभिषेक शर्मा ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 173 रन बनाए हैं. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 208 से ज्यादा का है और वो अबतक 12 छक्के और 17 चौके लगा चुके हैं. अभिषेक अगर इसी फॉर्म में रहे तो उनके लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने में काफी आसान रहेगा.
आईसीसी रैंकिंग की और बड़ी बातें

टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों का जलवा है. भारतीय टीम टी20 में नंबर 1 है. अभिषेक शर्मा टी20 में नंबर 1 हैं और तिलक वर्मा नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 बने हुए हैं. ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या नंबर 1 पोजिशन पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Sharma ICC rankings Record: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में भी … – भारत संपर्क| स्कूल बस में नर्सरी की छात्रा को आया हार्ट अटैक, घर लौट रही थी बच्ची… हुई… – भारत संपर्क| तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ…| *खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …