लूट और मोटरसाइकिल चोरी के  फरार आरोपी पकड़े गए- भारत संपर्क

0
लूट और मोटरसाइकिल चोरी के  फरार आरोपी पकड़े गए- भारत संपर्क




लूट और मोटरसाइकिल चोरी के  फरार आरोपी पकड़े गए – S Bharat News























कोटा थाना क्षेत्र में हुए लूट का फरार आरोपी महाशक्ति चौक कोटा निवासी अमित विश्वकर्मा पकड़ा गया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं। रविवार को पुलिस को देखकर फरार आरोपी टिंकू विश्वकर्मा भागने लगा ।संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
शिवतराई में रहने वाला फागुन सिंह पोर्ते अपनी दोस्त कविता विश्वकर्मा के साथ कोटा मेला देखने गया था ।दोनों घूम कर शिवतराई से कोरी डैम पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कोरी डैम वन विभाग के पुराना भवन के पास जंगल में एक मोटरसाइकिल में सवार तीन बदमाश पहुंचे, जिन्होंने गाली गलौज और मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर ₹11,000 कीमती मोबाइल और नगद ₹2000 लूट लिए। फिरंगीपारा कोटा में रहने वाले किशन पांडे ने अपने साथियों के साथ इस लूटपाट को अंजाम दिया था।

इधर बेलगहना चौकी पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरी के अलग-अलग प्रकरण में फरार आरोपी पन्दरा पतरा निवासी शकील अंसारी को गिरफ्तार किया है। दो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस को शकील अंसारी की तलाश थी, जिसे मध्य प्रदेश के अमलाई से गिरफ्तार किया गया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमा… – भारत संपर्क| ‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’… थाने लेकर पहुंचा शिकायत, कहा- 2 लाख रुपए है…| Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत| मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन में लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट कोहली ने अपने ही फैंस को क्यों किया ट्रोल, समझाई 18 नंबर की थ्योरी, आ… – भारत संपर्क