वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक…- भारत संपर्क

0
वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक…- भारत संपर्क




वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक गिरफ्तार,  विभाग पहले ही उसे कर चुका है बर्खास्त – S Bharat News























वर्दी की आड़ में शराब की अवैध तस्करी करने वाला फरार आरक्षक आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। विभाग उसे पहले ही बर्खास्त कर चुकी है। सूचना के बाद के दौरान 28 जुलाई मोपका चौक में एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी दयालबंद निवासी नवीन बोले और टिकरापारा निवासी बलराम यादव के पास से पांच बोरियों में 480 पाव देसी मदिरा बरामद हुई थी। 86 लीटर से भी अधिक शराब आरक्षक नीलकमल राजपूत के कार से ले जाई जा रही थी । कार में तलाशी के दौरान आरक्षक की वर्दी , उसका बैंक खाता, परिचय पत्र आदि मिले। पता चला की वर्दी की आड़ में सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत लंबे समय से यह कारोबार कर रहा था। उसने ही इन दोनों को 45,000 रुपए देकर शराब मंगवाया था। इधर दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही सकरी में पदस्थ नीलकमल राजपूत फरार हो गया। एसपी ने तत्काल उसे सस्पेंड किया और उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसे सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन आखिरकार नीलकमल राजपूत गिरफ्तार हुआ, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।नीलकमल राजपूत ने जहां वर्दी को दागदार किया तो ही पुलिस विभाग ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दिया है कि कानून की नजर में सभी गुनहगार एक जैसे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क