वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक…- भारत संपर्क

0
वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक…- भारत संपर्क




वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करने वाला फरार आरक्षक गिरफ्तार,  विभाग पहले ही उसे कर चुका है बर्खास्त – S Bharat News























वर्दी की आड़ में शराब की अवैध तस्करी करने वाला फरार आरक्षक आखिरकार गिरफ्तार हो गया है। विभाग उसे पहले ही बर्खास्त कर चुकी है। सूचना के बाद के दौरान 28 जुलाई मोपका चौक में एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी दयालबंद निवासी नवीन बोले और टिकरापारा निवासी बलराम यादव के पास से पांच बोरियों में 480 पाव देसी मदिरा बरामद हुई थी। 86 लीटर से भी अधिक शराब आरक्षक नीलकमल राजपूत के कार से ले जाई जा रही थी । कार में तलाशी के दौरान आरक्षक की वर्दी , उसका बैंक खाता, परिचय पत्र आदि मिले। पता चला की वर्दी की आड़ में सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत लंबे समय से यह कारोबार कर रहा था। उसने ही इन दोनों को 45,000 रुपए देकर शराब मंगवाया था। इधर दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही सकरी में पदस्थ नीलकमल राजपूत फरार हो गया। एसपी ने तत्काल उसे सस्पेंड किया और उसकी तलाश शुरू की। बाद में उसे सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन आखिरकार नीलकमल राजपूत गिरफ्तार हुआ, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।नीलकमल राजपूत ने जहां वर्दी को दागदार किया तो ही पुलिस विभाग ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दिया है कि कानून की नजर में सभी गुनहगार एक जैसे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी… – भारत संपर्क| सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क