किसी और की जमीन का सौदा कर 21 लाख की ठगी करने वाला फरार…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने के बाद जमीन की कीमतें आसमान छूने लगी इसके बाद जमीन के अवैध कारोबार के मामले बढ़ते चले गए। खासकर सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध जमीन का कारोबार खूब फल-पल रहा है। इसी थाना क्षेत्र की किसी और की जमीन का एग्रीमेंट कर 21 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। गोड़ पारा में रहने वाले विशाल केसरवानी का शालोमन अधिकारी से परिचय हुआ था जो जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है। शालोमान अधिकारी ने चिल्हाटी में मंगलू के स्वामित्व की भूमि करीब एक एकड़ 75 डिसमिल का सौदा एक करोड़ 10 लाख 70000 रु में किया। एग्रीमेंट के बाद 11 लाख रुपए नगद और चेक से 10 लाख रुपए लिए गए । 21 लाख रुपए लेने के बाद भी रजिस्ट्री के नाम पर घुमाया जाने लगा। कभी दस्तावेज तैयार होने का बहाना बनाया जाता तो कभी कुछ और। मांगने पर शालोमन रुपए भी वापस नहीं कर रहा था। इसके बाद 14 मार्च को विशाल केसरवानी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी, तब से पुलिस आरोपी शालोमन अधिकारी को ढूंढ रही थी । अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शालोमन अधिकारी अपने घर में आया हुआ है ।इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
error: Content is protected !!