गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार- भारत संपर्क




गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार – S Bharat News























गौ तस्करी कर उन्हें बूचड़खाने पहुंचने वाला एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं , पुलिस ने फरार आरोपी रिस्दा बलोदा बाजार निवासी हबीब खान को गिरफ्तार किया है। दरअसल कुछ गौ तस्कर 2 साल पहले पारा घाट और कोटमी सोनार से गोवंश को लेकर बूचड़खाने जा रहे थे। गाय की तस्करी की सूचना पाकर गौ रक्षक मौके पर पहुंचे और बाबा शर्मा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रक को रोककर उसमें भरे हुए 35 गाय और बैल को बरामद किया, जिन्हें आरोपी बूचड़खाना ले जा रहे थे । इस मामले में पुलिस ने इकबाल कुरैशी, साहेब लाल कुर्रे और रोशन गुप्ता को गिरफ्तार किया था जबकि ट्रक मालिक हबीब खान फरार था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| चीन, पाकिस्तान या अमेरिका…. सबसे बड़ा दुश्मन किसे मानते हैं भारतीय, आ गई लेटेस्ट… – भारत संपर्क| Shilajit For Health: क्या बुजुर्ग भी शिलाजीत खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की क्या…| सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क