कुसमुंडा खदान में हादसा, सुरक्षा नियमों की अनदेखी-ज्योत्सना…- भारत संपर्क

0

कुसमुंडा खदान में हादसा, सुरक्षा नियमों की अनदेखी-ज्योत्सना महंत, हादसे में माइनिंग अधिकारी की मौत पर जताया दुख

कोल इंडिया के दबाव में एसईसीएल उत्पादन बढ़ाने में लगा हुआ है। सुरक्षा नियमों की लगातार अनदेखी की जा रही है। खदान में निजी कंपनियों पर प्रबंधन का नियंत्रण नहीं रह गया है। बड़े-बड़े अधिकारी केवल उत्पादन बढ़ाने के नाम पर दौरे कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा नियमों और कर्मचारियों के साथ-साथ भू-विस्थापितों की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने एसईसीएल के कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के खदान में हुए हादसे पर गहरी चिंता जताई है। इस हादसे में एसईसीएल कुसमुंडा के सहायक प्रबन्धक (माइनिंग) जितेंद्र नागरकर के दु:खद निधन पर गहरा दुख जताया है। सांसद ने कहा कि वर्षा के कारण एसईसीएल के 6 अधिकारी व कर्मचारी खदान में फंस गए थे, जिन्हें बाद में तत्काल राहत दल भेजकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। सांसद ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल केवल और केवल उत्पादन बढ़ाने में लगा हुआ है। प्रबंधन लगातार सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रही है। इससे पहले भी खदान में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण कई हादसे हो चुके हैं। सांसद ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने पर प्रबंधन का जोर तो रहता है लेकिन वहीं एसईसीएल के कर्मचारियों व आवासीय परिसर के साथ-साथ भू-विस्थापितों व पुनर्वास ग्रामों की दुर्दशा को देखने के लिए इनके पास कोई समय नहीं है। सांसद ने यह भी कहा कि जहां एक ओर लगातार प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीण अपनी बात रखते है तो उन्हें सुनने एसईसीएल के अधिकारी वार्ता भी करना मुनासिब नहीं समझते।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IAS, इंजीनियर, डॉक्टर…सफलता के झंडे गाड़ते हैं इस स्कूल से निकले बच्चे, एडमिशन…| श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक सौगात, जशपुर जिले के 48 मंदिरों के…- भारत संपर्क| रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा…. – भारत संपर्क| दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क