कुदूरमाल मार्ग पर हुआ हादसा- भारत संपर्क
कुदूरमाल मार्ग पर हुआ हादसा
कोरबा। जिले में हादसों का क्रम जारी है। कुदूरमाल मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कोयला सडक़ पर बिखर गया। वहीं चालक घायल हो गया। दुर्घटना उरगा से सर्वमंगला चौक को जोडऩे वाले कुदूरमाल मार्ग पर हुई, जहां रविवार सुबह करीब 9 बजे कुसमुंडा की ओर से कोयला लेकर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राला से कोयला सडक़ पर बिखर गया तो चालक घायल हो गया, जिसे केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।