फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से किया जमीन का सौदा, आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से किया जमीन का सौदा, आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनकर जमीन बेचने के मामले में बिल्हा पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ग्राम हरदी कला टोना पटवारी हल्का नंबर 3 खसरा नंबर 12/1 रकबा .0 3550 जमीन खातेदार बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैयालाल, सुखम, गुलाबा, पार्वती, कविता के नाम दर्ज था जिसे श्यामलाल द्वारा अन्य खातेदारों के साथ मुन्नी बाई के नाम पर फर्जी मुफ्तीरनामा बनाकर नंदिता रावत को 3 लाख 9000 में बेच दिया गया। इसकी शिकायत पेंडारी सकरी निवासी मुन्नी बाई ने थाने में की थी। पुलिस ने जांच में अंगूठे का निशान विवादित दस्तावेज में पाया। इसके बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने फर्जी मुख्तियारनामा बनकर जमीन बेचने की बात स्वीकार की ।मामले में पुलिस ने श्यामलाल भारद्वाज, भैयालाल भारद्वाज, बाबूलाल भारद्वाज, कविता भारद्वाज, गुलाबा बाई धृतलहरे, मुन्नीबाई चतुर्वेदी और पार्वती टंडन को गिरफ्तार किया है।

महमंद में रजिस्ट्री के बाद नहीं कराया नामांतरण मामला दर्ज

इसी तरह का एक मामला तोरवा थाना क्षेत्र से भी आया है , जहां विवादित जमीन की रजिस्ट्री तो कर दी गई लेकिन वायदे के बावजूद उसका नामांतरण नहीं कराया गया। गोड़पारा में रहने वाले प्रदीप गुप्ता ने खमतराई निवासी हुसैन अली से महमद में जमीन खरीदी थी, जिसने वहां प्लाटिंग किया था। हुसैन अली ने वादा किया था कि रजिस्ट्री के बाद वह नामांतरण भी कर देगा। प्लॉट का सौदा 1 लाख 68000 रु में हुआ, लेकिन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण नहीं हो सका क्योंकि नियम विरुद्ध छोटी जमीन के टुकड़े की प्लॉटिंग की गई थी। इसकी शिकायत प्रदीप गुप्ता ने तोरवा थाने में की है। पुलिस हुसैन अली के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों की पूरी की वर्षों पुरानी मांग, दुलदुला…- भारत संपर्क| गांधी गंज से निकली महाराजा अग्रसेन की ऐतिहासिक शोभा यात्रा, जय अग्रसेन से गुंजायमान… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भीषण गर्मी, उमस… दिल्ली से क्या चली गई बारिश? पंजाब-हरियाणा में अलर्ट; जा… – भारत संपर्क| राहुल गांधी को जननायक बनाने की रणनीति… बिहार में आजादी के बाद पहली बार…| हमास आतंकवादी संगठन नहीं…तुर्की राष्ट्रपति बोले-गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल – भारत संपर्क