यूके में 20 साल की सिख महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई 32 साल के… – भारत संपर्क
ब्रिटेन के वॉलसॉल शहर में 20 साल की भारतीय मूल की सिख महिला के साथ हुए रेप के मामले में 32 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. नस्लीय रूप से प्रेरित यह घटना शनिवार शाम को हुई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सफेद रंग का पुरुष, छोटे बालों वाला और गहरे रंग के कपड़े पहने हुए था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने CCTV फुटेज जारी किया और उसकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है. डिटेक्टिव टायर ने कहा कि जांच आगे बढ़ती रहेगी और प्राथमिकता हमेशा पीड़िता की सुरक्षा और सहायता पर है. स्पेशली ट्रेंड अफसर उसकी मदद करेंगे. सिख फेडरेशन यूके ने बताया कि पीड़िता पंजाबी मूल की है. इस घटना पर वेस्ट मिडलैंड्स की सांसद प्रीत कौर गिल ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की हिंसा और इसमें जातीय तत्व शामिल होना बहुत चिंताजनक है.
UK में बढ़ रहे अपराध के मामले
मामले की जांच कर रहे डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट रोनन टायर ने कहा कि यह गिरफ्तारी अहम है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने वॉलसॉल के पास ओल्डबरी में भी एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ बलात्कार हुआ था. उस मामले में 49 और 65 साल के दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
वॉलसाल पुलिस के चीफ सुपरिटेंडेंट फिल डॉल्बी ने कहा कि यह 20 की युवतियों के खिलाफ जातिगत रूप से प्रेरित बलात्कार का दूसरा मामला है. 9 सितंबर को इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स काउंटी में एक सिख महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार हुआ था.
धार्मिक हिंसा के मामले भी बढ़े
यूके में पिछले साल 2 साल में धार्मिक हिंसा के मामले बढ़े हैं. अक्टूबर 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इंग्लैंड और वेल्स में सांप्रदायिक तनाव में इजाफा हुआ है. होम ऑफिस ने गुरुवार को हिंसा से जुड़े आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक, इस साल अप्रैल महीने से पुलिस ने 10,000 से ज्यादा नफरती हिंसा के मामले दर्ज किए. यह 2024 की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन 2023 की तुलना में 20% ज्यादा है.
