स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट करने वाले आरोपी 24 घण्टे के भीतर…- भारत संपर्क

0

स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट करने वाले आरोपी 24 घण्टे के भीतर पकड़ाए, फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर किया था लूटपाट और अपहरण

कोरबा। सिटी सेटर मॉल के अफ्लोरा ऑफिस में बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूटपाट करने वाले 24 घण्टे के भीतर दबोच लिए गए हैं। ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस व सायबर की टीम ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपी ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल दर्री पावर सिटी, गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल लोनी थाना लोनी गजियाबाद, रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली, रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार, राजू बजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाडीमार डुग्गूपारा, हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा और कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक को गिरफ़्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी शिवकुमार राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र 28 साल, साकिन इमलीडुग्गू ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है। कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है। कि 20 सितंबर को करीबन 10.30 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे। करीबन 11.45 बजे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति लोग आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डराया धमकाया है। ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद तथा पांच नग लैपटॉप एवं ऑफिस के कागजात, ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लुटकर ले गए। शिवकुमार और उसके साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाडी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये। उनके साथ मारपीट की गई। अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 2 बजे छोड़ दिये थे। तब हमलोग अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दी। घटना को गंभीरता में लेते पुलिस हरकत में आई। तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्वल के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे रामचन्द दलाई. कृष्णा राजपूत को भी 1000-1000 रू. मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ कर लिया। अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग है कहकर डरा धमकाकर करीबन लूटपाट की गई। वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये थे। आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2.32.000रू., कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया। आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क