Acer Swift Go 14: 12.5 घंटे तक चलेगा AI फीचर्स वाला ये धांसू लैपटॉप! कीमत है बस… – भारत संपर्क

0
Acer Swift Go 14: 12.5 घंटे तक चलेगा AI फीचर्स वाला ये धांसू लैपटॉप! कीमत है बस… – भारत संपर्क
Acer Swift Go 14: 12.5 घंटे तक चलेगा AI फीचर्स वाला ये धांसू लैपटॉप! कीमत है बस इतनी

Best Laptops: बढ़िया बैटरी लाइफ वाला एसर लैपटॉपImage Credit source: Acer

नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Acer ने आप लोगों के लिए एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. Acer Swift Go 14 के साथ एसर ने एआई लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री कर ली है. अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट लैपटॉप में कंपनी ने लेटेस्ट इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर, इंटेल एआई बूस्ट और इंटेल Arc जीपीयू जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

इस Acer Laptop में कौन-कौन से एआई फीचर्स दिए गए हैं और इस प्रीमियम फीचर्स वाले लैपटॉप में और क्या कुछ खास दिया गया है? आइए आपको एसर स्विफ्ट गो 14 की कीमत और सभी खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं.

Acer Swift Go 14 Features

ये भी पढ़ें

इस Acer Laptop में 14 इंच की आईपीएस टच डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आती है जो क्लियर और वाइब्रेंट विजुअल दिखाने में मदद करती है. इस लैपटॉप में दिए एआई फीचर्स जैसे कि एसर Alterview और एसर एआई जोन आपको इंप्रूव्ड ऑडियो और वीडियो क्वालिटी ऑफर करने में मदद करेंगे.

आप लोगों के वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और एसर प्यूरिफाइडव्यू का भी इस्तेमाल हुआ है. कम बैटरी खपत में हाई परफॉर्मेंस देने के लिए कंपनी ने इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिया है.

लैपटॉप आपको 16 जीबी LPDDR5X रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. वर्चुअल मीटिंग के दौरान यूजर इंटरेक्शन को आसान बनाने के लिए एसर क्विकपैनल और लाइफकनेक्ट जैसे एआई फीचर्स भी इस लैपटॉप में देखने को मिलेंगे. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चला है कि ये लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है.

लैपटॉप के फ्रंट में 1440p QHD वेबकैम दिया गया है, इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए ये लैपटॉप 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए 1 यूएसबी 3.2 पोर्ट, पावर-ऑफ चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1 यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट और डीसी-इन के साथ 1 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है.

Acer Swift Go 14 Price in India

एसर कंपनी के इस प्रीमियम लैपटॉप की कीमत 84,999 रुपये तय की गई है, उपलब्धता की बात करें तो इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क