बरेली बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा पार्षद पर एक्शन, अफ… – भारत संपर्क

मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा पार्षद पर एक्शन
बरेली बवाल का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी और समाजवादी पार्टी के पार्षद उमान रजा खान पर बड़ी कार्रवाई हुई है. विद्युत निगम, नगर निगम और बीडीए की टीमों ने एक साथ मिलकर छापेमारी की है. इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई और अवैध निर्माण पर भी शिकंजा कसा गया. विद्युत निगम ने पार्षद पर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं नगर निगम और बीडीए ने भी अतिक्रमण और बिना अनुमति के निर्माण पर कार्रवाई की. अधिकारियों ने मौके से एक निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया.
दरअसल, मंगलवार को नगर निगम और बीडीए की टीम पुलिस फोर्स के साथ प्रेमनगर के बानखाना रजा चौक पहुंची. यहां उमान रजा खान ने नगर निगम की जमीन और नाले पर कब्जा करके चार्जिंग स्टेशन बना रखा था. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इसकी जानकारी पहले से मिल रही थी. जांच में जब मामला सही निकला तो चार्जिंग स्टेशन की बाउंड्रीवाल और बीच की दीवार गिरा दी गई. चार्जिंग स्टेशन पर अवैध बिजली कनेक्शन भी पाया गया. विद्युत निगम की टीम ने बताया कि यहां से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी.
77.1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई
वहीं विद्युत विभाग की एचआर टीम ने छापेमारी के दौरान छतों पर जाकर जांच की. यहां पाया गया कि कई जगहों से तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. जांच में कुल 77.1 किलोवाट बिजली चोरी का मामला सामने आया. बिजली चोरी के मामले में आठ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मुकदमे सीधे सपा पार्षद उमान रजा के खिलाफ दर्ज हुए हैं.
वहीं पार्षद के पिता मोहम्मद नदीम, बरकत रजा खान, मोहसिन रजा खान, वसीम खान, मोहम्मद हत्तीन और यासीन मियां के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. विद्युत निगम ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन और पार्षद के परिवार के घरों में चोरी की बिजली जलती पाई गई. इसी आधार पर 1.12 करोड़ रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है.
बिजली चोरी के साथ-साथ बीडीए ने भी पार्षद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की. अधिकारियों ने प्रेमनगर क्षेत्र में उमान रजा की एक निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया. बीडीए का कहना है कि यह निर्माण बिना किसी स्वीकृति के किया जा रहा था. इसी बीच बीडीए की टीम तौकीर रजा खान के रिश्तेदार और मन्नानी मियां के दामाद मोहसिन रजा के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पहुंची थी. हालांकि मोहसिन रजा पहले से ही कोर्ट में स्टे ले चुके थे. इसलिए बीडीए की टीम वहां से वापस लौट आई थी.
अब कई स्तर पर घिरा पार्षद
इस कार्रवाई ने पार्षद उमान रजा खान और उनके परिवार को घेर लिया है. एक तरफ बिजली चोरी का मामला सामने आया, दूसरी ओर अतिक्रमण और अवैध निर्माण का. नगर निगम, बीडीए और विद्युत विभाग की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में भी चर्चा का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें हो रही थीं, लेकिन अब जाकर सख्त कार्रवाई हुई है. अधिकारियों के मुताबिक आगे भी जांच जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे.