प्रयास एवं एकलव्य विद्यालय में कक्षा 9वीं व 6वीं में प्रवेश…- भारत संपर्क
प्रयास एवं एकलव्य विद्यालय में कक्षा 9वीं व 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम घोषित, नाम व रोल नंबर में विसंगति की सुधार हेतु अभ्यावेदन आमंत्रित
कोरबा। प्रयास एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत क्रमशः कक्षा 9वीं एवं कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट में अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही इसका मेरिट चयन सूची अलग से प्रसारित की जाएगी। जारी परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर में किसी प्रकार की विसंगति होने पर विद्यार्थी प्रयास विद्यालय की ई-मेल आईडी [email protected] में 12 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक अभ्यावेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार एकलव्य विद्यालय हेतु ई-मेल आईडी [email protected] में 14 जुलाई 2024 रात 11ः59 बजे तक अभ्यावेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।