चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके | Holi 2024…

0
चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके | Holi 2024…
चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

चेहरे पर से होली के जिद्दी रंग हटाने के टिप्सImage Credit source: Getty Images

रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग जमकर एक दूसरे को तरह-तरह के रंग लगाते हैं. लेकिन होली खेलने का बेद सबसे बड़ा टास्क रंगों को छुड़ाना होता है. वैसे तो हमेशा से ही कहा जाता है कि नेचुरल रंगों से होली खेलनी चाहिए और स्किन और बालों का ख्याल रखने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए. जिससे रंग में मौजूद केमिकल से आपकी स्किन को नुकसान न पहुंच पाएं. लेकिन फिर भी कई बार घर पर होली खेलने आए मेहमान ऐसा रंग लगा देते हैं कि जिसे छुड़ा पाना मुश्किल हो जाता है.

चेहरे पर से रंगों को छुड़ाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. स्किन को पानी और साबुन से बहुत ज्यादा रगड़ते हैं. लेकिन इससे भी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में ड्राइनेस और रैशेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए होली खेलने के बाद आप जिद्दी रंग को छुड़ाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं.

नारियल तेल

होली के जिद्दी रंगों को चेहरे पर से हटाने के लिए नारियल तेल भी मदद कर सकता है. स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाने हैं. बस नारियल तेल से मालिश करें, जिससे ये स्किन में समा जाए और रंग के दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे. बस एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़ें. माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें.

खीरा

होली का रंग छुड़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना हैं. फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करना होगा. अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें. इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों पर लगाएं, धीरे से मसाज करें. 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. इससे भी होली के रंग को हटाने में मदद मिल सकती है.

दही और हल्दी

साद दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं. फिर इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं. खासकर जहां रंग लगा हो, 20 से 30 मिनट तर इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. इससे रंग हल्के होने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा