Advance Booking: एडवांस बुकिंग में धड़ाम हुई अजय देवगन की ‘मैदान’, ‘बड़े मियां… – भारत संपर्क

0
Advance Booking: एडवांस बुकिंग में धड़ाम हुई अजय देवगन की ‘मैदान’, ‘बड़े मियां… – भारत संपर्क
Advance Booking: एडवांस बुकिंग में धड़ाम हुई अजय देवगन की 'मैदान', 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मचाया धमाल

‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की?

बस कुछ घंटे बचे हैं. 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस साल की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है. अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ का फैन्स को इंतजार है. ईद के मौके पर ये दोनों फिल्में दर्शकों के बीच उतारी जानी है. एक ओर जहां ‘मैदान’ कानूनी पचड़े में फंसती नजर आई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सबकुछ सही जा रहा है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने के बाद ‘मैदान’ के मेकर्स की टेंशन डबल हो जाएगी. दरअसल फिल्म की इस बार रिलीज को जिस वजह से एक दिन आगे बढ़ाया गया था, वो कुछ खास काम आती नजर नहीं आ रही.

रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं अजय देवगन की ‘मैदान’ को भी दर्शकों का अबतक शानदार रिस्पॉन्स मिला है. खैर, दोनों के क्लैश से पहले ही सोशल मीडिया पर फैन्स की लड़ाई शुरू हो गई है. इस क्लैश में कौन बाजी मारेगा? ये जानने का हर किसी को इंतजार है. लेकिन ये टक्कर कोई पहली बार नहीं हो रही, दोनों का 8 बार आमना-सामना हो चुका है. इस बार जो जीतेगा, उसका एक प्वाइंट से आगे हो जाएगा.

एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार ने मारी बाजी

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है. रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एडवांस बुकिंग के मामले में ‘मैदान’ से बहुत आगे निकल गई है. अजय देवगन की फिल्म के अबतक 38,459 टिकट्स बिक चुके हैं. जबकि, इसने एडवांस बुकिंग से 89.55 लाख रुपये का कारोबार किया है.

ये भी पढ़ें

वहीं बात अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की करें, तो फिल्म ने अबतक 15,8321 टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं 4.12 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये बुकिंग पहले दिन के लिए की जा रही है. दरअसल बड़े मियां छोटे मियां के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग का रिस्पॉन्स देखने के बाद ही रिलीज डेट एक दिन आगे बढ़ाई थी. जिसका पूरा-पूरा फायदा होता नजर आ रहा है.

हालांकि, अभी कुछ घंटे बचे हैं एडवांस बुकिंग को. टिकट की सेल जारी है, ऐसे में अजय देवगन की ‘मैदान’ थोड़ी और कमाई कर सकती हैं. लेकिन इसकी तुलना अक्षय कुमार की फिल्म से की जाए, तो बाजी तो खिलाड़ी मार गए हैं. एडवांस बुकिंग के इन आंकड़ों से ये बात तो साफ है कि, पहले दिन अक्षय कुमार के नाम होगा. हालांकि, फिल्म देखने के बाद लोगों का दिल जीतने में कौन ज्यादा कामयाब होता है आगे की कमाई इसपर निर्भर करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…| *राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियवंदा सिंह जूदेव ने किया केंद्रीय मंत्री…- भारत संपर्क| नजरुल जयंती पर टैगोर के रक्त करबी का मंचन — भारत संपर्क| लेफ्ट से लेफ्ट फ्री जोन में वाहन खड़े करने पर अब लगेगा…- भारत संपर्क| Incognito Mode पर भी सेफ नहीं आपकी हिस्ट्री, मिनटों में खुल जाएंगे सब राज – भारत संपर्क