अधिवक्ता की कार को मारी ठोकर, कटघोरा थाने में की गई शिकायत- भारत संपर्क
अधिवक्ता की कार को मारी ठोकर, कटघोरा थाने में की गई शिकायत
कोरबा। जिले के अधिवक्ता हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। अगर वे कार में मौजूद होते तो हादसे का शिकार हो सकते थे। उन्होंने इसकी शिकायत कटघोरा थाना प्रभारी से की है। सिटी कोतवाली अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग निवासी धनेश कुमार 49 वर्ष पेशे से अधिवक्ता हैं। वे शुक्रवार लगभग दोपहर 2 बजे ग्रामीण बैंक के पास अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 बीजी 5055 को खड़ा किया था। अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार ठोकर मार दी। कार के दाहिने गेट व बॉडी डेमेज हो गया।