AFG vs BAN: सिर्फ 9 रन पर गिरे 6 विकेट, फिर भी जीत गए, बांग्लादेश ने एक ही … – भारत संपर्क

बांग्लादेश का डबल धमाल (Photo: PTI)
Afghanistan vs Bangladesh: क्रिकेट के मैदान पर 2 अक्टूबर का दिन बांग्लादेश के लिए था. क्योंकि, इस दिन एक नहीं बल्कि दो जीत का स्क्रिप्ट उसने लिखी. बांग्लादेश ने पहले पाकिस्तान को हराया, फिर अफगानिस्तान को भी रौंदकर डबल खुशी हासिल की. हालांकि, इन दोनों जीत का गवाह कोई एक स्टेडियम या मैदान नहीं बना और ना ही एक सीरीज या टूर्नामेंट. बांग्लादेश के इन दोनों जीतों के बीच करीब 3300 किलोमीटर का फासला रहा. पहले पाकिस्तान के खिलाफ जीत उसने महिला क्रिकेट में ICC वनडे वर्ल्ड कप के अंदर कोलंबो में खेले मुकाबले में दर्ज की. फिर दूसरी जीत बांग्लादेश की मेंस क्रिकेट टीम ने T20 सीरीज के पहले मैच में शारजाह में हासिल की.
कोलंबो से शारजाह तक बांग्लादेश का डबल धमाल
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी महिलाओं को वनडे वर्ल्ड कप के मैच में कैसे और कितनी बुरी तरह से पीटा, उसके बारे में आप इस लिंक पर जाकर विस्तार में पढ़ सकते हैं. महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराया. ठीक ऐसे ही बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले मेंस T20 सीरीज के पहले मैच में भी रनों का पीछा करते हुए 13 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की.
बांग्लादेश के ओपनर्स ने जोड़े 109 रन
2 अक्टूबर से शुरू हुए 3 T20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में 152 रन का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम के ओपनर्स ने ऐसी शुरुआत दिलाई की लगा जैसे वो तो चुटकी बजाते जीत जाएंगे. बांग्लादेश के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर बोर्ड में 109 रन जोड़े. बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़ा. तनजीद हसन ने 37 गेंदों में 51 रन जबकि परवेज हुसैन इमोन ने भी 37 गेंदें खेली और 54 रन बनाए.
9 रन पर अफगानिस्तान ने गिराए 6 विकेट
हालांकि, ओपनिंग जोड़ी क्या टूटी, बांग्लदेश के तो विकेटों की लाइन लग गई. देखते ही देखते अगले 9 रन पर उसके 6 विकेट हो गए, जिसमें राशिद खान की बड़ी भूमिका रही. अफगानिस्तान के कप्तान ने गेंद से बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा बेस्ट प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अकेले चटकाए.
फिर भी जीत गया बांग्लादेश, ली बढ़त
बांग्लादेश की ढहती पारी को नरुल हसन और रिषाद हुसैन ने मिलकर किसी तरह संभाला और एक सनसनीखेज हार की तरफ बढती अपनी टीम को जीत के रंग में रंग दिया. नरुल हसन 23 रन जबकि रिषाद हुसैन 14 रन बनाकर नाबाद रहे. परवेज हुसैन इमोन को उनकी 54 रन की पारी के लिए बांग्लादेश की जीत का हीरो चुना गया. इस जीत के साथ बांग्लादेश 3 T20 की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.