17 साल बाद अब इतनी बदल चुकी है ‘हे बेबी’ की ये क्यूट बच्ची, पहचानना हुआ मुश्किल… – भारत संपर्क


इतनी बदल चुकी हैं ‘हे बेबी’ की ‘एंजल’
साल 2007 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान ‘हे बेबी’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे. डायरेक्टर साजिद खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ये अमेरिकी फिल्म ‘थ्री मेन एंड ए बेबी’ पर बेस्ड थी. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स की लाइमलाइट एक प्यारी सी बच्ची ने चुरा ली थी. उस मासूम बच्ची ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म को रिलीज हुए 17 साल हो गए हैं और अब उस बच्ची लुक काफी बदल गया है. आप उसे एक बार में देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे.
‘हे बेबी’ की उस क्यूट बच्ची का नाम जुआना सांघवी है. सोशल मीडिया पर जुआना की तस्वीरें देखकर फैन्स उन्हें बॉलीवुड में वापसी करने के लिए कह रहे हैं. दरअसल, एएसए फोटोग्राफर्स ने कुछ समय पहले उनकी तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें उनके 20वें जन्मदिन की थीं, जिसमें वो पहचान में नहीं आ रही थीं.
ये भी पढ़ें
फैन्स के रिएक्शन
तस्वीरों पर फैन्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया था. एक यूजर ने लिखा, “जुआना की बॉलीवुड में वापसी बेहद शानदार होगी.” एक और यूजर ने लिखा, “इसे फिल्मों में वापस लाओ.” जुआना ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है और फिलहाल लाइमलाइट से भी दूर हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है.
Attempting to get Angel comfortable for the upcoming scene.
It didn’t work. She rejected me. Was told babies don’t like smokers. Have quit since BTW. @akshaykumar or @Riteishd had to play my part instead. #heyybaby @NGEMovies— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) January 17, 2022
साल 2022 में फरदीन खान ने जुआना की एक तस्वीर ट्वीट की थी. साथ ही उन्होंने शूटिंग के दौरान की एक जानकारी भी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि सेट पर एंजेल उर्फ जुआना को कंफरटेबल महसूस कराने के लिए उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी.