9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क

0
9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तालाब से बीजेपी के लापता बूथ अध्यक्ष का सड़ा हुआ शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप और सनसनी फैल गई. 9 दिन पहले एक विवाद के बाद युवक लापता हो गया था. परिजनों ने चार लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया था. शव मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज मृतक की पत्नी ने दौड़ाकर शाहाबाद कोतवाली के कोतवाल के स्टार नोच लिए हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ितों को धमकाने का वीडियो सामने आया है.
हरदोई के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी तालाब से बीयर बार में मारपीट के बाद लापता भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ है. परिजनों ने शैलेंद्र की पहचान उसके कपड़ों से की है. घटना के बाद पारिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस बीच शाहाबाद कोतवाली के थाना प्रभारी पर परिजनों को भी धमकाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस की गैर संवेदनहीन हरकत का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में असंतोष का माहौल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि बीयर बार में मारपीट के बाद शैलेंद्र लापता चल रहा था. चार लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई थी.

जिला अध्यक्ष ने परिजनों से की मुलाकात
हरदोई की शाहाबाद में बूथ अध्यक्ष के शव मिलने के बाद पनपे असंतोष की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है. पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं दूसरी तरफ शाहाबाद से विधायक वा उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पारिजनों को सांत्वना दी है. पुलिस प्रशासन को जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
पुलिस कर रही कार्रवाई
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि पूर्व में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई थी. आज शैलेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेते हुए पूरे अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…