Kidney Stone: आखिर कितनी तरह की होती है पथरी? एक्सपर्ट से जानिए इसके कारण और…

0
Kidney Stone: आखिर कितनी तरह की होती है पथरी? एक्सपर्ट से जानिए इसके कारण और…
Kidney Stone: आखिर कितनी तरह की होती है पथरी? एक्सपर्ट से जानिए इसके कारण और इलाज

पथरी का इलाज

Kidney Stone: पथरी के कारण लोगों में कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं. पथरी का आकार बढ़ने के चलते कई तरह के हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं. धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. मयंक गुप्ता, डायरेक्टर- यूरोलॉजी ने बताया कि पथरी एक कंकड़ जैसी कठोर और क्रिस्टलीय चीज होती है. येकिडनी, यूरिनरी ट्रैक्ट, पैंक्रियास, टॉन्सिल, सलाईवरी ग्लैंड और पित्ताशय की थैलीमें हो सकती है.

डॉ. मयंक के मुताबिक, अगर सही समय पर पथरी का इलाज नहीं हो पाता है तो मरीज को आगे चलकर कई की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर पथरी की दिक्कत 30 से 40 साल में देखी जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो महिलाओं की तुलना में पुरुष पथरी की समस्या से ज्यादा जूझ रहे हैं.

पथरी के कारण

डॉ. मयंक कहते हैं कि आजकल ज्यादातर लोग किडनी स्टोन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यूरिन में केमिकल्स की अधिक मात्रा, शरीर में मिनरल्स की कमी, जंक फूड का सेवन और कम मात्रा में पानी पीना किडनी स्टोन के मुख्य कारण हैं. आमतौर पर किडनी स्टोन चार तरह के होते हैं, जिनमें- कैल्शियम स्टोन और यूरिक एसिड स्टोन के मरीजों की संख्या ज्यादा होती है.

ज्यादा शराब, स्मोकिंग, हाई फैट और प्रोटीन वाले फूड खाने पैंक्रियास में पथरी हो सकती है. इसके अलावा, सलाईवरी ग्लैंड में पथरी एक दुर्लभ प्रकार की पथरी है. यह पथरी डिहाइड्रेशन, खराब खानपान और हाई ब्लड प्रेशर के कारण होती है.

कैसे करें बचाव

डॉ. मयंक कहते हैं कि पथरी का उपचार उसके आकार और मरीज की दूसरी शारीरिक स्थितियों पर निर्भर करता है. अगर किसी इंसान को किडनी स्टोन है, तो ज्यादा तरल पदार्थ लेने चाहिए. ऐसे में मरीजों को गुनगुना पानी पीना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. सलाईवरी ग्लैंड की पथरी के उपचार के लिए सियालेंडोस्कोपी सर्जरी की सलाह भी दी जा सकती है.

हालांकि, कई बार पथरी के उपचार के लिए डॉक्टर शॉक वेव थेरेपी की भी सलाह देते हैं. ऐसे में अगर आप पथरी से जुड़ा किसी भी तरह का दर्द महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क