आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क

उन्होंने कहा था, एक बॉयफ्रेंड के तौर पर रणबीर बहुत ही पैथेटिक (घटिया इंसान) हैं. अगर कोई माइनस स्केल होता, तो वो माइनस स्केल में सबसे ऊपर होते. अगर आपको ठंड लग रही हो, तो वो आपको अपनी जैकेट कभी नहीं देंगे. इसके बजाय, वो आपको दो गर्म पानी की बोतलें थमा देंगे और सोचेंगे कि आपको अचानक इससे ठंड नहीं लगेगी.