वाहन बुकिंग कर जंगल में बनाया बंधक, चालक से मारपीट कर…- भारत संपर्क
वाहन बुकिंग कर जंगल में बनाया बंधक, चालक से मारपीट कर मालवाहक ले भागे आरोपी
कोरबा। हरदीबाजार से जेवरा नवापारा के लिए एक युवक पिकअप को बुकिंग कराकर ले गया। चालक को पीटा पैसे लूटे और बंधक बनाकर चोर पिकअप ले भागे। मामले की हरदीबाजार थाना में शिकायत की गई है।सोमवार सायं 5 बजे एक युवक नई जेवरा गांव के लिए बुलेरो पिकअप को 1 हजार रुपए में बुकिंग किया। हरदीबाजार मेन रोड स्थित अम्बिका हार्डवेयर से एक सिंटेक्स लिया और बोईदा में मनोज हार्डवेयर से पांच बोरी सीमेंट लोड लेकर सीपत थाना अंतर्गत ग्राम जेवरा के लिए चालक राजन महरा निकला। जैसे ही वाहन सोंटी के सुनसान जंगल के पास पहुंचा, वैसे ही दो बाईक में चार युवक सवार होकर पहुंचे और चालक के साथ मारपीट करते हुऐ वाहन से खींच कर निकाल हाथ पैर को बांध कर बंधक बनाकर जंगल में छोड़ कर पिकअप को ले भागे । वाहन मालिक भोला प्रसाद महरा पिता सीताराम महरा 40 वर्ष निवासी हरदीबाजार डबरीपारा है। जिसे बोलेरो पिकप क्रमांक एमपी 18 जेड सी 3368 को बुकिंग लेकर अपने भतीजा राजन महरा पिता संतोष महरा 19 वर्ष को भेजा। इसी बीच शाम होते ही सीपत थाना के सोंठी जंगल में छ: युवक घेरा लगाए बैठे थे। वही बुकिंग ले जाने वाले युवक ने पेट में दर्द, दीर्घ शंका करने का बहाना बनाकर पिकप वहन को रोकवा लिया। वही घात लगाए बैठे चोरों ने चालक को बंधक बना कर मार पीट कर जंगल में छोड़ कर पिकअप गाड़ी को लेकर भागे गये । तत्पश्चात गाड़ी चालक राजन ने जान बचाकर जंगल से निकल कर पास के मोहल्ला कुंदरु पारा समीप एक व्यक्ति से मोबाइल के द्वारा 112 को फोन कर अपने घर वालो को घटना की जानकारी दी। तत्काल परिजनों ने हरदीबाजार थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के साथ परिजनों ने घटना स्थल जा कर देखा। फिलहाल हरदीबाजार पुलिस मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच में जुट गई है।