हवालात में सलाखें काटी, पहुंचा श्मशान घाट…. 20 हजार का इनामी हिस्ट्रीशटर … – भारत संपर्क

0
हवालात में सलाखें काटी, पहुंचा श्मशान घाट…. 20 हजार का इनामी हिस्ट्रीशटर … – भारत संपर्क

पुलिस से बचने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने बदला अपना रूप
उत्तर प्रदेश के बरेली में दो हिस्ट्री शीटरों की अजीबो-गरीब करतूत सामने आई है. 23 फरवरी को दो हिस्ट्रीशीटर जिला न्यायालय की पेशी पर आए और सदर हवालात की सरिया काटकर फरार हो गए. उनकी इस करतूत के चलते पुलिस जल्द से जल्द पकड़ने के फिराक में थी. पुलिस ने इन हिस्ट्रीशीटरों पर 20 हजार का इनाम भी दोनों पर घोषित किया. हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस से बचने के लिए श्मशान घाट तक का सहारा लिया. किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 13 दिन बाद एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरा अभी भी फरार है.
दरअसल, बरेली की जिला जेल में गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव और सचिन सैनी पेशी के लिए आए. बिहारीपुर ढाल का रहने वाला अंकित यादव और सीबीगंज के पस्तौर का रहने वाला सचिन सैनी हवालात की सलाखें काटकर चलते बने. उसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भी गठित की थी. इतना ही नहीं दोनों पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था. गैंगस्टर अंकित यादव की पत्नी और एक युवक को को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.
पुलिस से बचने के लिए मुंडवाया सिर के बाल
पुलिस से बचने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने श्मशान में जाकर अपना डेरा जमा लिया. यहां तक कि सचिन ने पुलिस की नजर में न आने के लिए अपने सिर के बाल और मूंछ मुंडवाया और भेष बदलकर श्मशान घाट पहुंच गया. वहां पर इसने जलती चिता के सामने दहशत में पूरी रात गुजारी. सिरऔर मूंछें मुड़ने की वजह से उसकी पूरी पहचान बदल गयी, लेकिन पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर चौपला पुल से उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें

गैंगस्टर अंकित यादव अभी फरार चल रहा है उसपर 20 हजार का इनाम भी घोषित है. एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं. उसे भगाने के लिए में अंकित के दोस्त बृजमोहन उर्फ बिरजू और उसकी पत्नी आशी यादव को पुलिस ने एक मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभी पुलिस अंकित को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है.
बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जानकारी देते हुए बताया कि हवालात की सरिया काट कर फरार होने वाले 20 हजार के इनामी सचिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथी अंकित यादव को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क