‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क

0
‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क

यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेंत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मृतका की पहचान संतोषी को रूप में हुई है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.
मामले हाईवे क्षेत्र स्थित बलराम सिटी का है. यहां एक शादीशुदा महिला का शव शादी के केवल सात महीन बाद फंदे से लटका मिला. मामले में मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संतोषी की शादी सात महीने पहले हाईवे थाना क्षेत्र के बलराम सिटी निवासी राजीव कोहली से की थी. वो स्वास्थय विभाग में कार्यरत है.

ससुराल वाले पर उत्पीड़न के आरोपी
मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने हैसियत के मुताबिक दान-दहेद भी दिया था, जिसमें एक कार 9 लाख नकद समेत लाखों रुपये खर्च किये. शादी के कुछ दिनों के बाद से ससुराल वाले और दहेद की मांग को लेकर बेटी को परेशान करने लगे. उन लोगों ने उसके साथ मार-पीट भी की.
वे सभी 10 अगस्त को बेटी को उनके गांव परसारा के बाहर छोड़कर चले गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना हाथरस में की थी. शिकायत के बाद उन लोगों ने बेटी को फिर कभी परेशान न करने का आश्वासन देकर उसे ससुराल ले आए थे.
जबरन कराया गर्भपात
पिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद बेटी गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन ससुराल वाले बच्चा नहीं चाहते थे. इसके लिए उन लोगों ने बेटी को धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था. ये बात उसने अपनी मां को बताई थी.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
पिता का आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया और भाग गए. उन्हें मामले की जानकारी तब हुई जब उसी कॉलोनी में रहने वाली उनकी साली पार्वती ने फोन पर पूरा मामला बताया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क