इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती के बाद नाबालिक अपने कथित प्रेमी के…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद मंगला में रहने वाला 19 वर्षीय युवक कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को भगा ले गया। युवती के पिता ने बताया कि 20 जून की दोपहर करीब 1:00 बजे से उनकी बेटी कहीं गायब हो गई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी बेटी को कोई बहलाफुसला कर भगा ले गया है, जिसके पास पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि गायब नाबालिग दीनदयाल कॉलोनी मंगला में रहने वाले हरिओम जोशी के पास है। हरिओम ने उसे अपने पड़ोसी के घर छुपा कर रखा था, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए हरिओम जोशी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हरि ओम की किस्मत अच्छी थी कि पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया नहीं तो उसकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती थी। हरिओम खुद 19 साल का है और युवती भी नाबालिग है यानी दोनों ही विवाह योग्य उम्र के नहीं है फिर भी इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते दोनों ने गलत कदम उठाया , जिसका खामियाजा उन्हें भोगना पड़ रहा है।
error: Content is protected !!