शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम

0
शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम
शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम

रिलेशनशिप

शादी के बाद हर किसी की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं. कुछ लोग लव मैरिज करते हैं जिसमें वह अपने पार्टनर के बारे में पहले से ही जानते हैं. वहीं जो लोग अरेंज मैरिज करते हैं उन्हें पार्टनर को समझने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है. दोनों की कंडीशन में शादी से पहले और बाद में बहुत अंतर होता है. क्योंकि शादी के बाद दोनों के लिए ही जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. घर, बजट, परिवार और भविष्य की योजना पर ध्यान दिया जाता है. इससे रिश्ते में गंभीरता आती है. अब रिश्ता सिर्फ दोनों लोगों के बीच नहीं, बल्कि दो परिवार के बीच भी जुड़ जाता है. कभी-कभी दोनों परिवारों की राय और समय देना जरूरी होता है.

शादी के बाद दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं और इससे कई बार कुछ लोगों को पर्सनल स्पेस में कमी महसूस हो सकती है. साथ ही लाइफ में ऐसे कई पड़ाव आते हैं जिसमें एक दूसरे की खामियों को अपनाने से लेकर परेशानियों में साथ देना होता. ऐसे में कई लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं और कुछ के रिश्ते मजबूत हो जाते हैं. आइए जानते हैं शादी के बाद के 6 स्टेज के बारे में

लव स्टेज

शादी के बाद शुरुआत में एक दूसरे को समझना और पार्टनर के कम मजेदार चुटकुलों पर भी हंसना, गलतियां प्यारी लगना और पार्टन के बिना कहीं न जाना ये सब देखने को मिलता है. इस स्टेज में कपल एक दूसरे को और करीब से जानने की कोशिश करते हैं. एक साथ ज्यादा समय बिताते हैं. हर चीज नई होती और दोनों ही पार्टनर एक दूसरे को खुश रखने का प्रयास करते हैं. इस समय प्यार, लगाव और फिजिकल रेलेशनशिप सबसे ज्यादा होती है. यह स्टेज कुछ महीनों से लेकर एक या दो साल तक चलती है.

असल मुश्किलों का सामना

शादी की पहली स्टेज के बाद धीरे-धीरे जिंदगी में असल मुश्किलें सामने आती हैं. अब पार्टनर एक-दूसरे की आदतों, कमियों और व्यवहार को असली रूप में देखने लगते हें. रोजमर्रा के काम, परिवार की जिम्मेदारियां और फाइनेंशियल कंडीशन को स्वीकार करना शुरू हो जाता है. कुछ लोगों का रिश्ता इस दौरान थोड़ा फीका पड़ने लगता है. यह दौर कच्चा और नाजुक होता है. बातचीत गहरी, कभी-कभी भारी टोन में हो जाती है, पार्टनर की ईमानदारी का पता चलता है. सच्चे रिश्तों की शुरुआत तब होती है, जब एक दूसरे को जैसे वह हैं वैसे ही अपनाया जाता है.

यह ऐसे घर में चलने जैसा है जहां ज्यादा रोशनी नहीं है, सिर्फ एक खाली दीवारें और खिड़कियां है और यह एहसास होता है कि असली खूबसूरत उसके साथ मिलकर घर बनाने में है. इस दौरान प्यार और सच्चाई की नींव रखी जाती है. इस दौरान रिश्ते में थोड़ी तकरार या निराशा आ सकती हैं, लेकिन समझदारी और बातचीत के साथ उसे सुलझाया और इस फेस को पार किया जा सकता है.

Anger

एडजस्टमेंट की स्टेज

यह स्टेज सबसे मुश्किल होती है. यहां ज्यादातर कपल्स के रिश्ते लड़खड़ाते हुए नजर आते हैं. क्या वाकई साथ रहना सही है? एक दूसरे के साथ हुए मतभेद व्यक्ति को निराश करते हैं और शादी के बाद के सपने संदेह में बदल जाते हैं. बहसें ज्यादा तीखी होनें लगती हैं. कामकाज, पैसे या ससुराल वालों को लेकर होने वाले छोटे-मोटे झगड़ें अचानक से बहुत ज्यादा बड़े होने लग जाते हैं. क्योंकि यह दोनों के लिए बिल्कुल नया होता है. कुछ दीवारें रिश्ते में आने लगती हैं. निराशा धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. कुछ छोटे झगड़े अचानक से बड़े होने लगते हैं. कई रिश्ते यहीं हार मान जाता हैं और प्यार खत्म होने की तादा पर आ जाता हैं. लेकिन अगर एक दूसरे का साथ दिया जाए, तो इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. इसके लिए एक दूसरे को समझना और साथ दोनों का साथ जरूरी है.

एक दूसरे का साथ देना

अगर आपका रिश्ता सही चल रहा होता है. तो वह इस स्टेज में एक दूसरे को बदलने की कोशिश करना बंद कर देते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ना सीखते हैं. सीमाएं तय करते हैं और बातचीत बेहतर होती है. आप समझने लगते हैं कि प्यार का सही अर्थ सुधारना नहीं, बल्कि पार्टनर को वह जैसा है वैसे की स्वीकार करना है. सभी मुश्किलों के बाद भी एक दूसरे का साथ चुनते हैं. प्यार में घबराहट कम और विश्वास, स्थिरता और साझेदारी के छोटे-छोटे प्रयास फिर से शुरु हो जाते हैं.

मैच्योरिटी और गहराई

अब पार्टनर एक दूसरे के साथ में कई पड़ाव पार कर चुके होते हैं. झगड़े, बीमारी, स्ट्रेस और डर के बाद रिश्ता गहरा होता जाता है. गहरे प्यार की शुरुआत होती है. यह जानकर सुकून मिलता है कि अब आपको दिखावा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक दूसरे पर विश्वास हो जाता है. आप एक दूसरे के साथ जिंदगी में आने वाले तूफानों का सामना कर पाते हैं.

Partner

गोल्डन आर ऑफ रिलेशनशिप

गोल्डन आर ऑफ रिलेशनशिप यह वह स्टेज है जिसमें दोनों पार्टनर एक दूसरे के साथ कई मुश्किलों का सामना कर चुके होते हैं और आगे की लाइफ एक दूसरे के भरोसे बिताते हैं. जिंदगी धीमी हो सकती है, बच्चे बड़े हो सकते हैं, लेकिन साथ मजबूत रहता है. इस समय एक दूसरे के साथ नॉर्मली समय बिताना चाय पीना, शाम की सैर और शांति से जीवन जिया जाता है. यह वह समय हैं जो एक दूसरे पर विश्वास करने और खामियों का अपनाने के बाद आता है यह जानते हुए कि खामियों के साथ भी, यह प्यार समय की कसौटी पर खरा उतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क