रतनपुर के बाद अब मस्तूरी क्षेत्र में भी डायरिया का प्रकोप,…- भारत संपर्क

0
रतनपुर के बाद अब मस्तूरी क्षेत्र में भी डायरिया का प्रकोप,…- भारत संपर्क

मस्तुरी: मस्तुरी क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व मंत्री डा. बांधी ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और विभिन्न उपायों को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

डा. बांधी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा कैम्प लगाए जाएं ताकि मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं को सुदृढ़ करने और पर्याप्त दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

डा. बांधी ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग को पूरी तत्परता से काम करना होगा ताकि डायरिया के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि को रोका जा सके।”

इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने भी तेजी से कार्यवाही शुरू कर दी है और प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। स्थानीय जनता ने डा. बांधी के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्थिति पर काबू पाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…