एसपी की फटकार के बाद अवैध कबाड़ पर सिरगिट्टी पुलिस की…- भारत संपर्क

0
एसपी की फटकार के बाद अवैध कबाड़ पर सिरगिट्टी पुलिस की…- भारत संपर्क




एसपी की फटकार के बाद अवैध कबाड़ पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही, करीब 5 लाख का कबाड़ जप्त, फरार कबाड़ी की तलाश जारी –





































लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इमरान, मनोज और फिरोज को धर दबोचा है, इनके पास से करीब चार लाख 80 हजार रुपए का कबाड़ ट्रक के साथ पकड़ा गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 35 लाख रुपए है।
मीडिया में लगातार खबरें छप रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने भी सिरगिट्टी थानेदार को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल कार्रवाई की बात कही, जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी विजय चौधरी ने इमरान कबाड़ी और फिरोज कबाड़ी के वाहन को अवैध कबाड़ के साथ पकड़ा। इमरान कबाड़ी के पास से ₹2 लाख 30000 मूल्य के दो वाहन और फिरोज कबड्डी के पास 1 लाख 50000 के अवैध कबाड़ के साथ एक वाहन जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने इमरान कबाड़ी, जुनैद खान और मनोज दुबे को गिरफ्तार किया है । पुलिस को फिरोज कबाड़ी की तलाश है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भीषण गर्मी, उमस… दिल्ली से क्या चली गई बारिश? पंजाब-हरियाणा में अलर्ट; जा… – भारत संपर्क| राहुल गांधी को जननायक बनाने की रणनीति… बिहार में आजादी के बाद पहली बार…| हमास आतंकवादी संगठन नहीं…तुर्की राष्ट्रपति बोले-गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल – भारत संपर्क| PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थला… – भारत संपर्क| Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क