गर्मी के बाद बारिश में बिजली कटौती ने किया परेशान, बिजली…- भारत संपर्क
गर्मी के बाद बारिश में बिजली कटौती ने किया परेशान, बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल
कोरबा। गर्मी के बाद बारिश में बिजली कटौती ने परेशान कर दिया है। ऊर्जाधानी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है। भीषण व उमस भरी गर्मी और खेती-किसानी के दिनों में जब सबसे अधिक बिजली की मांग रहती है। ऐसे समय पर विद्युत वितरण कंपनी बिजली की कटौती कर रही है। जुलाई माह के पहले ही पखवाड़े में कई बार बिजली कटौती हो चुकी है। घंटो बिजली बंद रह रही है। इसमें भी अफसरों ने सही जानकारी देने में कोताही बरती जाती है।
इसका असर लोगों के कारोबार पर पड़ा है। इस अवधि में बारिश की कमी की वजह और तेज धूप की वजह से उमस गर्मी में लोग हलाकान हुए हैं। बावजूद इसके विभाग की ओर से समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। विभाग की ओर से रिपोर्ट वे जानकारी नहीं दी है। जिसमें विभाग की ओर से हल्की हवा, बारिश सहित अन्य कारणों का हवाला देकर बिजली बंद की गई है। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के टीपी नगर, पावर हाउस रोड, पुरानी बस्ती, सर्वमंगला नगर दुरपा, कुसमुंडा, मुड़ापार सहित अन्य क्षेत्र में सबसे अधिक बिजली बंद हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
बॉक्स
पावर अप डाउन से जले उपकरण
मुड़ापार बस्ती मे बिजली की समस्या पिछले तीन दिनों से बनी हुई है। ट्रांसफार्मर में खराबी बता कर बिजली विभाग आजकल में सुधार की बात कहा रहा है। वहीं एकाएक पावर घटने बढ़ने से कई घरों के बिजली उपकरण भी जल गए हैं। इस उमस भरी गर्मी में वार्ड के लोगों का हाल बेहाल है। बिजली नहीं होने से बारिश के समय मे सांप बिच्छू का भी खतरा बना हुआ है। लोगों की शिकयत पर जिम्मेदार विभाग के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बॉक्स
चिपचिपी उमस भरी गर्मी ने किया हलाकान
शहर में आसमान पर बादल उमड़ते, घुमड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन झमाझम बारिश नहीं हो रही है। चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। किसानों की माने तो अब बोनी लगभग हो चुकी है, इसलिए खेतों को लगातार पानी की जरूरत नहीं है, लेकिन खेत में पर्याप्त पानी की दरकार है। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच जिले में खंड वर्षा शुरू हो गई है। यह किसानों के साथ-साथ लोगों की भी परेशानी बढ़ा दी है। किसान खेतों में पानी को लेकर चिंतित हैं। वहीं लोग उमस गर्मी से परेशान हैं। सुबह से दोपहर तक तेज धूप रह रही है। सूर्य की तपति धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। कुछ देर के बाद यह बारिश थम थम जा रही है। इस कारण जमीन सूखा रहा। शुक्रवार से गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश को संभावना जताई है।