स्वामी के बाद सलीम शेरवानी भी देंगे सपा के महासचिव पद से इस्तीफा, राज्यसभा … – भारत संपर्क

सलीम इकबाल अंसारी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गलियरों में उठा-पटक तेज हो गई है. कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं. कुछ नेता पार्टी में अपना पद छोड़कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पांच बार से सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी अब समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सलीम शेरवानी रविवार दोपहर पद छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
शेरवानी दिल्ली के इस्लामी कल्चर सेंटर में अपने समर्थकों और करीबियों संग बैठक करेंगे. इसके बाद वह ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सलीम शेरवानी राज्यसभा में किसी मुस्लिम को टिकट न देने से पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. इसके चलते उन्होंने पार्टी से महासचिव पद छोड़ने का मूड बना लिया है.
ये भी पढ़ें
4 बार सपा और 1 बार कांग्रेस से सांसद
बता दें कि सलीम इकबाल अंसारी बदायूं लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद रह चुके हैं. चार बार से वह समाजवादी पार्टी और एक बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इकबाल अंसारी सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. चुनाव में कांग्रेस से मिली हार के बाद वह सपा में वापस आ गए थे. वहीं अब इकबाल अंसारी सपा के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं.