*डीजे पर प्रतिबंध के बाद यंग तिरंगा समिति ने मंगाए ढोल और नगाड़े, ढोल और…- भारत संपर्क

0
*डीजे पर प्रतिबंध के बाद यंग तिरंगा समिति ने मंगाए ढोल और नगाड़े, ढोल और…- भारत संपर्क

 

 

जशपुर, 17 सितंबर: जशपुर में गणेश विसर्जन के अवसर पर युवाओं में अद्वितीय उत्साह देखने को मिला। यंग तिरंगा समिति ने डीजे पर प्रतिबंध के बाद पारंपरिक संगीत का सहारा लिया और ढोल-नगाड़ों का प्रबंध किया, जिस पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया।

मूसलाधार बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में जुटे युवाओं ने अपनी उमंग और भक्ति को नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया। ढोल और नगाड़ों की ताल पर थिरकते हुए, यह गणेश विसर्जन समारोह एक अनूठा दृश्य बन गया। पूरे जशपुर में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

समिति के अनुसार, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डीजे की जगह पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों का उपयोग करना एक जागरूक प्रयास था, जिसे युवाओं ने पूरी तरह से अपनाया और उसका आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…