तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ…

0
तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ…
तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ लेता गया... क्या करना चाहता था?

आरोपी युवक

बिहार के किशनगंज से अंधविश्वास से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने तांत्रिक क्रिया के लिए गुरु के मरने के बाद उसके शव को कब्र से निकालकर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वो तांत्रिक क्रिया के लिए सिर को अपने साथ ले आया. इसी दौरान झोले में सिर लेकर जाते देख ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. उन लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के महीन गांव पंचायत अंतर्गत मडुआ टोली का है. युवक को जब ग्रामीणों ने झोले में सिर को ले जाते देखा तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिजेन राय उर्फ अलगू बाबा तांत्रिक क्रिया करता था. कई लोग तांत्रिक क्रिया के लिए उसके पास आते थे. इसी दौरान 25 वर्षीय युवक श्री प्रसाद भी उसके पास तांत्रिक क्रिया सीखने जाता था.

सिर को धड़ से किया अलग

इस दौरान तांत्रिक अगलू बाबा की 15 दिन पहले पश्चिम बंगाल के लाहिल में मौत हो गई थी. इसके बाद उसे दफन कर दिया गया था. अपने गुरु की मौत की खबर सुनकर श्री प्रसाद बंगाल जाकर अपने गुरु के कब्र की रेकी करने लगा. समय मिलते ही रात में उसने शव को कब्र से बाहर निकाला और सिर को धारदार हथियार से काटकर अपने साथ लेकर किशनगंज चला आया.

गांववालों ने पकड़ा

इधर सुबह गांववालों ने देखा कि अलगू बाबा का कब्र खुदा हुआ था और धड़ से सर गायब था. इसी दौरान घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर बिहार के किशनगंज में गांववालों ने युवक श्री प्रसाद को सुबह सुबह झोले में सिर ले जाते हुए देखा. इसको लेकर ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की. पूरी घटना की खबर आग के तरह इलाके में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

मामले में एक स्थानीय युवक ने बताया कि श्री प्रसाद भी तंत्र मंत्र करता हैं. उसके गुरु को काफी तांत्रिक क्रिया आती थी, उसके मस्तिष्क में बहुत ज्ञान था. इसलिए तंत्र मंत्र सिद्ध करने की नियत से वह कब्र से खोपड़ी निकालकर ले आया था.

आरोपी का पुलिस की गिरफ्त में

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक द्वारा तांत्रिक के खोपड़ी को बांस की झाड़ी में छिपा दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना पश्चिम बंगाल की है. पूछताछ के बाद आरोपी को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले के जांच कर रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Sharma ICC rankings Record: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में भी … – भारत संपर्क| स्कूल बस में नर्सरी की छात्रा को आया हार्ट अटैक, घर लौट रही थी बच्ची… हुई… – भारत संपर्क| तांत्रिक की मौत के बाद चेले ने कब्र से निकाला शव, धड़ से अलग कर सिर को साथ…| *खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी घाट तक पहुंच होगी आसान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| रायगढ़ में ट्रेलर ने मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों घायल, आरोपी ड्राइवर फरार, मामले की… – भारत संपर्क न्यूज़ …