आगरा: सीएम योगी ने किया अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ, 1430 आवास बनेंगे – भारत संपर्क

0
आगरा: सीएम योगी ने किया अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ, 1430 आवास बनेंगे – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगरा के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी आवासीय योजना अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ किया. मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इस मेगा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. यह परियोजना आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा बीते 36 सालों में तैयार की जा रही सबसे बड़ी आवासीय योजना मानी जा रही है. यह टाउनशिप आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड के संगम पर 340 एकड़ (करीब 138 हेक्टेयर) में विकसित की जा रही है. यह योजना राज्य सरकार की शहरी विकास नीति की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि पहली बार जमीन अधिग्रहण के बजाय किसानों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि खरीदी गई है. आगरा विकास प्राधिकरण ने किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक भुगतान कर जमीन हासिल की है. इस प्रक्रिया में लगभग 784 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह मॉडल राज्य सरकार की किसान-हितैषी नीति का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है.

तीन चरणों में होगा विकास
अटल पुरम टाउनशिप को तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित किया जाएगा. योजना के तहत 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 व्यावसायिक भूखंड बनाए जाएंगे. टाउनशिप में भूमिगत यूटिलिटी सिस्टम, सीवरेज नेटवर्क, जल शोधन संयंत्र (WTP), चौड़ी सड़कों और हरित क्षेत्रों जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
स्मार्ट इंफ्रा पर होंगे 731 करोड़ खर्च
यहां एक पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी प्रस्तावित है. परियोजना के दूसरे चरण में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग 731 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे. इस योजना से न सिर्फ आगरा में आवास संकट को दूर किया जाएगा. बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन का भी केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री ने इसे भविष्य के न्यू आगरा की नींव करार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anushka Sharma Flop Film: अनुष्का शर्मा की महाफ्लॉप फिल्म, मेकर्स को दिया था 100… – भारत संपर्क| यूक्रेन युद्ध की आड़ में चीन कर रहा बढ़ी तैयारी, अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल का… – भारत संपर्क| NCERT की किताब में मैप ने राजस्थान में छेड़ा विवाद, पूर्व राजघराने बोले- ये…| आगरा: सीएम योगी ने किया अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ, 1430 आवास बनेंगे – भारत संपर्क| अकाउंट में दिखा इतना पैसा, गिन भी नहीं पाया… जब मजदूर के खाते में आए…