बालको में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती- भारत संपर्क

0

बालको में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती

कोरबा। अग्रवाल सभा बालकों द्वारा साईं मंगल बालको में महाराजा श्री अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ। महाराजा अग्रसेन जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने और महिलाओं ने भाग लिया था। उन विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामसिंह अग्रवाल, मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, भीमसेन अग्रवाल, सुमेर डालमिया, पार्षद नरेंद्र देवांगन उपस्थित रहे। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, अग्रवाल सभा बालको के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल सभा द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया एवं उन्होंने बताया कि अग्रसेन जी महाराज भगवान राम के सुपुत्र उसके कुश के 34 में पीढ़ी में अवतरित हुए। उन्होंने अग्र उदय राज्य की स्थापना की, उन्हें पशु वध एवं मांस – मदिरा सेवन का विरोध किया। वही समाजसेवी महेश अग्रवाल ने नेत्रदान के विषय पर प्रकाश डाला, मुख्य अतिथि रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी अग्र बंधुओं को एकजुट होकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए महाराज का दर्शन समाजवाद के देवता थे उनके संदेश को सभी को बताना चाहिए। पार्षद नरेंद्र ने कहा कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के रायपुर प्रवास में होने के कारण उपस्थित हैं। लेकिन उन्होंने समाज को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया भवन निर्माण हेतु यह सहयोग करेंगे। सफल संचालन सचिव नितेश डालमिया ने किया, महिला मंडल के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, ललित अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उषा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क