अग्रसेन जयंती रायगढ़ः कैरम में शौर्य ने मारी बाजी तो खूबसूरत रंग भरकर अहाना ने दिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
अग्रसेन जयंती रायगढ़ः कैरम में शौर्य ने मारी बाजी तो खूबसूरत रंग भरकर अहाना ने दिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे अग्र समाज के प्रतिभागी
आयोजन को भव्यता देने में जुटे अग्रसेन आयोजन समिति के सदस्यगण
भारत संपर्क न्यूज़ 22 सितंबर। शहर में विगत 12 सितंबर से श्री अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सभी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेकर कामयाब भी हो रहे हैं। कुछ यूँ ही आयोजित प्रतियोगिता में अग्र समाज के प्रतिभागियों ने जीत हासिल कर नव रिकार्ड बनाए हैं। जिनको अग्र सम्मान समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन प्रतियोगी ने किया कमाल – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। जिसमें कैरम प्रतियोगिता से कैरम जूनियर प्रथम     शौर्य अग्रवाल
द्वितीय   प्रसिद्धि डालमिया, कैरम सिंगल बालिका व महिला में प्रथम श्रुति अग्रवाल, द्वितीय  रेणु अग्रवाल
कैरम महिला व बालिका डबल में प्रथम श्रुति अग्रवाल व नेहा बंसल, द्वितीय रेणु अग्रवाल व रीना अग्रवाल वहीं
कैरम  पुरुष सिंगल में प्रथम आकाशदीप बेरीवाल,
द्वितीय प्रवीण बंसल, कैरम पुरुष डबल में प्रथम    राजेश अग्रवाल व शिव कुमार मित्तल, द्वितीय    आकाशदीप बेरीवाल व अमित अग्रवाल व म्यूजिकल हाउजी में प्रथम – अदविन  जैन, द्वितीय – कशिश अग्रवाल, तृतीय – शिवम् अग्रवाल, तृतीय – नायसा बेरीवाल व अन्नप्राशन संस्कार प्रथम  -मोनिका गर्ग
प्रथम -पूनम बेरीवाल, द्वितीय -पूजा मोहित अग्रवाल
तृतीय -निशा मोदी और इसी तरह रंग भरो में प्रथम –  अहाना अग्रवाल, द्वितीय –  दीक्षा रतेरिया, तृतीय – चेरिल बंसल, सांत्वना – शिवांग अग्रवाल व जियाना अग्रवाल ने हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजयी इन सभी प्रतिभागियों को श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सम्मान समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Navratri Fashion: साड़ी से इंडो वेस्टर्न तक…नवरात्रि में धनश्री वर्मा के ये…| बचत उत्सव है GST 2.0…CM मोहन यादव ने व्यापारियों से किया संवाद, दशहरे के … – भारत संपर्क| रूस-US के बीच आखिरी हथियार कंट्रोल समझौता जल्द खत्म होगा, क्या है पुतिन का ऑफर? – भारत संपर्क| अग्रसेन जयंती रायगढ़ः कैरम में शौर्य ने मारी बाजी तो खूबसूरत रंग भरकर अहाना ने दिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर जिले को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का नया वरदान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क